Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI यूजर्स के लिए शानदार ऑफर! 5000 रुपये की छूट खरीदें OnePlus का ये धांसू 5G फोन, जानें पूरी डिटेल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 07:36 AM (IST)

    OnePlus 9 5G समार्टफोन की खरीद पर 5000 रुपये का भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जिससे यूजर्स सस्ते में OnePlus 9 5G स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। बता दें कि OnePlus 9 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

    Hero Image
    Photo Credit - OnePLus 9 5G Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वनप्लस (OnePlus) की तरफ से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) यूजर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया जा रहा है। एसबीआई यूजर्स को 5000 रुपये के डिस्काउंट पर OnePlus 9 5G स्मार्टफोन खरीदने का मौका दिया जा रहा है। बता दें कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है। ग्राहक इस ऑफर का लुत्फ 5 अप्रैल 2022 से लेकर 5 मई 2022 के बीच उठा सकते हैं। फोन को अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और ऑफर्स 

    OnePlus 9 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 40,599 रुपये है। लेकिन डिस्काउंट के बाद OnePlus 9 5G स्मार्टफोन को 35,599 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,599 रुपये है, जो डिस्काउंट के बाद 40,599 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन की खरीद पर 14,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन को 2,147 रुपये नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।

    क्या है खास

    OnePlus 9 5G स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

    स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus 9 5G में 6.55 इंच का फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 50 मेगापिक्सल काअल्ट्रा वाइड सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करती है।

    ये भी पढ़ें

    Koo ने Elon Musk की तरफ बढ़ाया हाथ! चर्चा करने की रखी मांग

    खुशखबरी! यूजर्स जल्द खरीद पाएंगे "मेड इन इंडिया" iPhone 13 मॉडल, भारत में शुरू हुआ प्रोडक्शन