Koo ने Elon Musk की तरफ बढ़ाया हाथ! चर्चा करने की रखी मांग
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Koo के सीईओ अपरमेय राधाकृष्ण ने एलन मस्क के साथ चर्चा करने की मांग रखी है। राधाकृष्ण की तरफ से एलन मस्क को ट्विटर पर टैग करते हुए बताया गया कि कू भारत का तेजी से उभरने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से ट्विटर को लेकर हचलच बढ़ गई है। यूजर्स ट्विटर पर एलन मस्क से ट्विटर को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। इसी बीच ट्विटर की टक्कर में लॉन्च Koo ऐप के को-फाउंडर अपरमेय राधाकृष्ण ने एलन मस्क के साथ बातचीत के लिए हाथ बढ़ाया है।
राधाकृष्ण ने ट्विटर पर रखी बात
राधाकृष्ण ने ट्विटर पर एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा है कि चलो कभी बातचीत करते हैं, हम दोनों ही युवा हैं और जोश से भरपूर होने के साथ एक बड़ी सोच के साथ आगे बढ़ाने वाले लोग हैं। राधाकृष्ण ने बताया कि Koo को सोशल मीडिया के फ्यूचर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने एलन मस्क को बताया कि आप जिस ट्विटर वेरिफिकेशन यानी ब्लू टिक की मांग सभी यूजर्स के लिए कर रहे हैं, उसे Koo की तरफ से पहले ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।
@elonmusk let's talk sometime! We're young, agile and dreaming big! Koo being built as the future of social media 🙂 @kooindia. Your specific point on democratised verification already done btw.
— Aprameya (@aprameya) April 11, 2022
राधाकृष्ण की तरफ से ट्विटर को करीब से फॉलो किया जाता है। साथ ही हर तरह के बदलाव पर प्रतिक्रिया जाहिर की जाती है। इससे पहले ट्विटर को टैग करते हुए राधाकृष्ण ने एडिट बटन ऑप्शन पर क्लब में शामिल होने की बधाई दी थी।
A warm welcome to the club! #koo https://t.co/oPNnUw4YpT
— Aprameya (@aprameya) April 2, 2022
वहीं राधाकृष्ण ट्विटर पर फ्री स्पीक के मुद्दे पर एलन मस्क की तारीफ कर चुके हैं।
Interesting... https://t.co/nIfbKmPztF
— Aprameya (@aprameya) March 25, 2022
बता दें कि Koo भारत का बड़ा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉरम है, जिस पर कई सारे दिग्गज सेलिब्रिटी और राजनेता मौजूद है। Koo की तरफ से हाल ही में सरकारी आईडी से सेल्फ वेरिफिकेशन प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।