Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 8 5G की अगली सेल 29 मई को, OnePlus 8 Pro पहली बार होगा उपलब्ध

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2020 06:18 PM (IST)

    OnePlus 8 5G को पहली बार आज सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। इसकी सेल Amazon India पर दिन के 2 बजे आोयोजित की गई थी।

    OnePlus 8 5G की अगली सेल 29 मई को, OnePlus 8 Pro पहली बार होगा उपलब्ध

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 8 5G की पहली सेल आज 2 बजे से Amazon India पर आयोजित की गई। इस लिमिटेड पीरियड सेल में केवल OnePlus 8 5G को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। OnePlus 8 के दो स्टोरेज ऑप्शन्स 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB को ही फिलहाल सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। फोन के बेस 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की सेल 29 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं, OnePlus 8 Pro को भी 29 मई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इस लिमिटेड पीरियड सेल के लिए कुछ ऑफर्स भी पेश किए हैं। OnePlus 8 सीरीज की अगली सेल अब 29 मई को आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और ऑफर्स

    OnePlus 8 5G के नए 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट्स 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB की कीमत क्रमश: 44,999 रुपये और 49,999 रुपये है। OnePlus 8 के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट को दो कलर ऑप्शन्स ग्लेशियल ग्रीन और ओनेक्स ब्लैक में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं, 8GB RAM + 256GB वेरिएंट को केवल एक ही ओनेक्स ब्लैक कलर ऑप्शन को सेल में उपलब्ध कराया गया है।

    (फोटो साभार- Amazon India)

    पहली सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो SBI Card यूजर्स को फ्लैट 2,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, Amazon Pay के जरिए पेमेंट (केवल प्री-बुक करने वाले यूजर्स के लिए) करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, 12 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, Jio यूजर्स को 6,000 रुपये तक का बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है। 

    OnePlus 8 के फीचर्स

    OnePlus 8 के फीचर्स की बात करें तो ये 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC मोबाइल प्लेटफॉर्म X55 5G मॉडम के साथ दिया गया है। फोन ड्यूल नैनो सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है और Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का पंच-होल कैमरा दिया गया है। फोन 4,300mAh की बैटरी और WarpCharge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।