Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 7, 7Pro के लिए रोल आउट हुआ Android 10, जानें क्या होंगे बड़े बदलाव

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2019 09:13 AM (IST)

    OnePlus 7 OnePlus 7 Pro के लिए Android 10 पर आधारित Oxygen OS 10 अपडेट रोल आउट कर दिया गया है। यह अपडेट भारतीय यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है..

    OnePlus 7, 7Pro के लिए रोल आउट हुआ Android 10, जानें क्या होंगे बड़े बदलाव

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro, OnePlus TV को इस सप्ताह 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 7 सीरीज के नए मॉडल्स के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस साल मई में लॉन्च हुए OnePlus 7, OnePlus 7 Pro के लिए Android 10 पर आधारित Oxygen OS 10 अपडेट रोल आउट कर दिया गया है। यह अपडेट भारतीय यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। यूजर्स इस दोनों स्मार्टफोन्स में इस लेटेस्ट अपडेट को डाउलोड कर सकते हैं। इस नए अपडेट के साथ OnePlus 7 के इन दोनों स्मार्टफोन्स में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Android 10 में कई प्राइवेसी फीचर्स के साथ-साथ सिस्टम वाइड डार्क मोड भी दिया गया है। वहीं, OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro पहले ऐसे स्मार्टफोन्स हो सकते हैं जिन्हें Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 7, OnePlus 7 Pro यूजर्स Oxygen OS 10.0 के इस लेटेस्ट OTA (ओवर द एयर) अपडेट को स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए OnePlus 7 यूजर्स अपने फोन के सेटिंग्स में जाकर चेक फॉर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप कर सकते हैं। यूजर्स को OnePlus 7 सीरीज के नए अपडेट्स वहीं उपलब्ध होंगे। OnePlus ने अपने आधिकारिक फोरम के जरिए भी इस अपडेटको डाउलनलोड करने के बारे में बताया है।

    Oneplus 7 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Oxygen OS 10.0 में होने वाले चेंज लॉग

    इस नए अपडेट के साथ यूजर्स को Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को नए यूजर इंटरफेस मिलेगा। जो लोकेशन परमिशन प्राइवेसी के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा कस्टमाइज्ड फीचर सेटिंग्स भी मिलेंगे, जिसकी मदद से यूजर्स अपने डिवाइस के आइकन शेप्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड कर सकेंगे।

    Oneplus 7 Pro खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यूजर्स को फुल स्क्रीन जेस्चर मिलेगा, जिसमें यूजर्स सिंगल टैप और जेस्चर मूवमेंट के जरिए बैक जा सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स चाहें तो नेविगेशन बार को एड कर सकते हैं या फिर रीमूव कर सकते हैं। नेविगेशन बार से ही रिसेंट ऐप्स को क्लोज किया जा सकेगा।

    गेमिंग लवर्स इस नए अपडेट के साथ बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस कर सकेंगे। यूजर्स एक साथ अपने सभी पसंदीदा गेम्स को रख सकेंगे।

    Oneplus 7 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    स्मार्ट डिस्प्ले- इस नए अपडेट के साथ यूजर्स को नया एम्बिएंट स्मार्ट डिस्प्ले मिलेगा, जहां यूजर्स अपने लोकेशन, इवेंट्स आदि के नोटिफिकेशन्स देख सकेंगे।

    मैसेज ब्लॉकिंग- यूजर्स इस नए अपडेट के साथ स्पैम मैसेज को ब्लॉक कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को मैसेज की सेटिंग्स में जाकर किसी मैसेज को ब्लॉक करना होगा।