Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 7 की एक और तस्वीर हुई लीक, नॉच फीचर को किया गया रिमूव

    OnePlus 7 की तस्वीर OnePlus 6T के साथ लीक की गई है

    By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 15 Jan 2019 11:30 AM (IST)
    OnePlus 7 की एक और तस्वीर हुई लीक, नॉच फीचर को किया गया रिमूव

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। OnePlus 7 पिछले महीने से ही चर्चा में बना हुआ है। इसका मुख्य कारण OnePlus के सीईओ पेटे लाउ का पिछले महीने हवाई में आयोजित स्नैपड्रैगन समिट है। जिसमें पेटे लाउ ने इस फोन के बारे में घोषणा करते हुए कहा था कि OnePlus के अगले फ्लैगशिप में Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा। आपको बता दें कि Qualcomm का यह प्रोसेसर 5G सपोर्ट करने वाला प्रोसेसर है। दुनिया के कई देशों में इस साल के अंत तक 5G सेवा शुरू की जा सकती है। कुछ दिन पहले भी OnePlus7 से जुड़ी कुछ जानकारियां लीक हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार OnePlus 7 की तस्वीर OnePlus 6T के साथ लीक की गई है। लीक करने वाली वेबसाइट Slashleaks पर जारी इस तस्वीर के मुताबिक OnePlus 7 का फ्रंट पैनल बेजल लेस होगा। इसके ईयरपीस को ऊपर की तरफ लगाया गया है। जबकि, डिस्प्ले में बेजल नहीं होने के कारण यूजर्स को फुल व्यू वीडियो एक्सपीरियंस मिल सकता है। OnePlus 7 की पहले जो तस्वीर लीक हुई थी उसमें इस स्मार्टफोन के बैक पैनल को दिखाया गया था।

    लीक हुई तस्वीर के मुताबिक, OnePlus के अगले स्मार्टफोन के बैक में सर्कुलर रिंग वाला रियर कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि, इस तस्वीर में यह साफ पता नहीं चल रहा है कि बैक में कितने कैमरे दिए गए हैं। OnePlus की लीक हुई इस तस्वीर को एक प्रोटोटाइप कहा जा सकता है। OnePlus के अगले स्मार्टफोन को यूके में 5G फीचर के साथ अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 200 अमेरिकी डॉलर से लेकर 300 अमेरिकी डॉलर के बीच हो सकता है।

    पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 6 और OnePlus 6T को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि पिछले साल प्रीमियम रेंज में बिकने वाले स्मार्टफोन्स में OnePlus 6 सबसे टॉप पॉजीशन हासिल कर पाया।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Redmi Note 7 Vs Redmi Note 6 Pro: इन दोनों स्मार्टफोन में ये हैं बड़े अंतर

    PUBG Mobile के ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स, हर बार जीता सकता हैं 'चिकन डिनर'

    Jio के 500 रुपये से कम कीमत के इन 12 रिचार्ज प्लान्स में मिलता है डाटा और फ्री कॉलिंग