Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 7 का मिरर ब्लू कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, Prime Day सेल में होगा उपलब्ध

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 08 Jul 2019 04:40 PM (IST)

    इस नए वेरिएंट को Amazon Prime Day सेल में 15 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए Amazon पर डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है जिस पर Notify Me बटन दिया ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    OnePlus 7 का मिरर ब्लू कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, Prime Day सेल में होगा उपलब्ध

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 7 को इस वर्ष मई में भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट मिरर ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया था। वहीं, 8 जीबी रैम वेरिएंट को मिरर ग्रे और रेड कलर वरिएंट में पेश किया गया था। अब इस फोन का मिरर ब्लू कलर भी लॉन्च कर दिया गया है। इस नए वेरिएंट को Amazon Prime Day सेल में 15 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए Amazon पर डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है जिस पर Notify Me बटन दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 7 मिरर ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत: इसकी कीमत 32,999 रुपये है। इसकी सेल 15 जलाई रात 12 बजे से Amazon India पर शुरू हो जाएगी। यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए ही आयोजित की जाएगी। Amazon पर फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही लिस्टेड है। इसकी कीमत 32,999 रुपये है। इस पर कुछ ऑफर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड यूजर्स को 1,750 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जाएगा। फिलहाल इस फोन का मिरर ग्रे कलर वेरिएंट ही उपलब्ध है। लेकिन Prime Day पर इसका मिरर ब्लू वेरिएंट भी उपलब्ध करा दिया जाएगी।

    OnePlus 7 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। इस दौरान आपको कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिनका जिक्र हमने ऊपर किया है। 

    OnePlus 7 के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम के साथ पेश किया गया है। साथ ही यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.41 इंच का फुल एचडी प्लस ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें Adreno 640 GPU और 8 जीबी तक की रैम के साथ आते हैं।

    फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है। इसमें अपर्चर f/1.7, 1.6 माइक्रोन पिक्सल (4-in-1), ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर दिए गए हैं। इसका सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो f/2.4 अपर्चर और 1.12 माइक्रोन पिक्सल के साथ आता है। इसमें ड्यूल LED फ्लैश मॉड्यूल मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। यह 1 माइक्रोन पिक्सल, अपर्चर f/2.0 और EIS फीचर के साथ आता है। फोन को पावर देन के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20W (5V/ 4A) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    OnePlus 7 Pro को Amazon से भी खरीदा जा सकता है। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। Amazon से इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Airtel ने 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पेश किया 148 रुपये का नया प्रीपेड प्लान

    Redmi K20 स्मार्टफोन Flipkart पर हुआ लिस्ट, दुनिया के सबसे तेज स्मार्टफोन होने का दावा

    Vodafone ने ₹ 139 का प्रीपेड प्लान किया रिवाइज, अब मिलेगा 3GB डाटा