Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस 6 की तस्वीर लीक, जानें कैसा होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट9

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 12 Apr 2018 12:05 PM (IST)

    एक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 6 तीन कलर वैरियंट में लॉन्च होगा। इनमें व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर शामिल हैं।

    वनप्लस 6 की तस्वीर लीक, जानें कैसा होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट9

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस के नए स्मार्टफोन की तस्वीर लीक हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 6 तीन कलर वैरियंट में लॉन्च होगा। इनमें व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर शामिल हैं।

    दरअसल इससे पहले आई एक रिपोर्ट में उम्मीद जताई जा रही थी कि वनप्लस 6 स्मार्टफोन जून के अंत तक लॉन्च हो सकता है, लेकिन एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फोन इस महीने के आखिरी हफ्ते तक लॉन्च हो सकता है। हालांकि वनप्लस के पुरानी परंपराओं को देखा जाए तो इसकी उम्मीद काफी कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावित कीमत

    रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस6 तीन वैरियंट में आएगा। इनमें 64जीबी, 128 जीबी और 256जीबी के मॉडल शामिल होंगे। 64जीबी फोन की कीमत 3,299 युआन(लगभग 34,090 रुपये) होगी, जबकि 128जीबी मॉडल की कीमत 3,799 युआन(लगभग 39,256 रुपये) होगी। वहीं 256जीबी वैरियंट की कीमत 4,399 युआन(लगभग 45,456 रुपये होगी)।

    संभावित फीचर्स

    • डिस्प्ले: वनप्लस 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो होगा।
    • रैम और स्टोरेज: रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी।
    • प्रोसेसर: डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा।
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: रिपोर्ट्स के दावों को सही माना जाए तो फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है।
    • कैमरा: फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे।
    • बैटरी: फोन में 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    आईफोन एक्स जैसा होगा वनप्लस 6

    रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 6 देखने में आईफोन एक्स की तरह लगेगा। लुकवाइज फोन भले ही देखने में आईफोन एक्स जैसा लगे लेकिन यह आईफोन एक्स से सस्ता होगा।

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के बारे में ये हैं खबरें 

    जुलाई में होगा लॉन्च?

    उम्मीद की जा रही थी कि सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 9 को इस साल 15 सितंबर को लॉन्च करेगा। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी नोट 9 जुलाई महीने में लॉन्च हो सकता है।

    संभावित फीचर्स

    • डिस्प्ले: फोन में 6.38 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 2960x1440 पिक्सल होगा। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 होगा।
    • रैम और स्टोरेज: फोन में 6 जीबी की रैम दी जा सकती है। फोन 64/128 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में आएगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
    • कैमरा: फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा, जिससे 960 फ्रेम पर सेकेंड से स्लो मोशन रिकार्डिंग की जा सकेगी।
    • प्रोसेसर: डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 या Exynos 9810 प्रोसेसर पर रन करेगा।
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
    • बैटरी: फोन में 3,850 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी S9 और गूगल पिक्सल 2 में कौन ज्यादा बेहतर, जानिए

    गूगल मैप के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, इस तरह करें ऑफलाइन डाउनलोड

    व्हॉट्सएप को गलती से कर दिया है Uninstall, इन तरीकों से करें पुराने चैट को रिस्टोर