Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है OnePlus 15, क्या कुछ हो सकता है खास; यहां जानें

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    OnePlus 15 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। ये स्मार्टफोन OnePlus 13 का सक्सेसर होगा और इसमें Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट 1.5K फ्लैट डिस्प्ले और 7000mAh से ज्यादा बैटरी मिल सकती है। इसके अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है और ग्लोबल लॉन्च जनवरी 2026 में हो सकता है।

    Hero Image
    OnePlus 15 को कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। Photo- OnePlus 13.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 15 को इस साल के अंत में कंपनी के फ्लैगशिप OnePlus 13 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से फोन के लॉन्च को लेकर कुछ नहीं कहा गया है और इसमें अभी कुछ महीने और लग सकते हैं। लेकिन एक नए लीक में इसका रिफ्रेश्ड डिजाइन सामने आया है। ये अपकमिंग फ्लैगशिप 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की संभावना है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का अपकमिंग Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 15 का संभावित डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स

    टिप्स्टर Digital Chat Station (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) ने अपने लेटेस्ट Weibo पोस्ट में Snapdragon 8 Elite 2 (SM8850) चिपसेट वाले एक अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी दी है। हालांकि पोस्ट में डिवाइस का नाम मेंशन नहीं किया गया है, लेकिन Weibo पोस्ट के कमेंट्स में कहा गया है कि यह OnePlus 15 के बारे में हो सकता है।

    पोस्ट के मुताबिक, फोन के इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप में स्क्वायर रियर कैमरा मॉड्यूल है, जो OnePlus 13 के कैमरा डिजाइन से अलग होगा। OnePlus 15 की बैटरी कैपेसिटी 7,000mAh से ज्यादा हो सकती है। इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

    बताया गया है कि OnePlus 15 में 1.5K रेजोलूशन वाला फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। कंपनी इसमें LIPO (लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवरमोल्डिंग) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है जिससे बेजेल्स की थिकनेस कम की जा सके। फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है जिसमें एक पेरिस्कोप लेंस भी शामिल होगा।

    पिछले महीने, इसी सोर्स ने दावा किया था कि OnePlus 15 को चीन में अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में ये जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.78-इंच का फ्लैट LTPO डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट हो सकता है।

    OnePlus 13 की बात करें तो इसे अक्टूबर 2024 में चीन में ग्लोबली लॉन्च किया गया था और भारत और दूसरे मार्केट्स में जनवरी में लॉन्च हुआ था। भारत में इसकी कीमत 12GB RAM + 256GB वेरिएंट के लिए 69,999 रुपये थी। इसमें 6.82-इंच का LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले और 6,000mAh बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 24GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Hasselblad ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

    यह भी पढ़ें: Rakshabandhan Gifts: इस बार बहन को गिफ्ट करें ट्रेंडी गैजेट्स, यहां देंखे बेस्ट ऑप्शन्स