OnePlus 15 स्मार्टफोन 7300mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च हो गया है। यह फोन सबसे पहले चीन में पेश किया गया है। इसके बाद कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट और भारत में लॉन्च करेगी। वनप्लस का यह फोन 7300mAh की बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ मार्केट में उतारा गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमे ंक्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 15 स्मार्टफोन होम मार्केट चीन में लॉन्च हो गया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन पिछले साल आए OnePlus 13 का सक्सेसर है। लेटेस्ट OnePlus 15 स्मार्टफोन को कंपनी ने Qualcomm के लेटेस्ट पावरफुलर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस फोन में 7,300mAh की बैटरी मिलती है। वनप्लस का यह फोन 120W Super Flash वायर्ड और 50W वायलेस फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करता है। वनप्लस ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
OnePlus 15 की कीमत
OnePlus 15 स्मार्टफोन को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 12GB + 256GB के साथ CNY 3,999 (करीब 50,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 16GB + 256GB को CNY 4,299 (करीब 53,000 रुपये), तीसरा वेरिएंट 12GB + 512GB को CNY 4,599 (करीब 57,000 रुपये) और चौथे वेरिएंट को 16GB + 512GB के साथ CNY 4,899 (करीब 61,000 रपये) की कीमत में पेश किया गया है।
OnePlus 15 का सबसे टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB स्टोरेज के साथ CNY 5,399 (करीब 67,000 रुपये) की कीमत में लाया गया है। यह फोन तीन कलर Absolute Black, Misty Purple, और Sand Dune में पेश किया गया है। चीन में इनकी बिक्री 28 अक्टूबर से शुरू होगी।
OnePlus 15 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OnePlus 15 में 6.78-इंच थर्ड जेनरेशन BOE Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसका रेजोल्यूशन 1.5K (1,272x2,772 पिक्सल), 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस, और टच सैंपलिंग रेट 330Hz है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm के ऑक्टो-कोर 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 840 GPU दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.8 और फोकल लेंथ 24mm है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए वनप्लस ने 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा सेटअप 8K रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए OnePlus 15 स्मार्टफोन में 5G, Wi-Fi 7, NFC, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, और QZSS का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 7,300mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 120W Super Flash Charge वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस Flash Charge सपोर्ट करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।