OnePlus 13T का लॉन्च से पहले डिजाइन रिवील! फीचर्स से लेकर यहां जानें सबकुछ
वनप्लस जल्द ही अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन पेश करने जा रहा है जो इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। इस फोन में आईफोन जैसा खास बटन और बड़ी बैटरी के साथ सबसे पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। लॉन्च से पहले ही अब इस फोन का डिजाइन सामने आ गया है। यही नहीं कंपनी ने OnePlus 13T के डिस्प्ले का कंपेरिजन तो सीधे iPhone 16 Pro से किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस जल्द ही एक नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 13T लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने अभी तक डिवाइस को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है लेकिन लॉन्च से पहले इसका डिजाइन रिवील हो गया है। यही नहीं ऑफिशियल टीजर से फोन की मोटाई का भी पता चलता है। कंपनी ने OnePlus 13T के डिस्प्ले का कंपेरिजन तो सीधे iPhone 16 Pro से किया है, लेकिन अभी तक पूरा डिजाइन सामने नहीं आया है।
फोन में डुअल-कैमरा सेटअप
हालांकि Weibo पर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग OnePlus 13T के डिजाइन का खुलासा किया है। एक और लीक में ऐसा ही डिजाइन आउट-ऑफ-द-बॉक्स देखने को मिला है। OnePlus 13T में बैक पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। पिछले OnePlus डिवाइस की तुलना में यह डिजाइन काफी ज्यादा अलग दिख रहा है। बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल थोड़ा उठा हुआ दिख रहा है, लेकिन बता दें कि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर अभी फोन को टीज नहीं किया है।
OnePlus 13T first look. ✅
1st image via: Weibo
2nd image via: DCS (Weibo)
rumoured specifications
📱 6.3" 1.5K flat OLED display
120Hz refresh rate, 1600nits HBM
🔳 Qualcomm Snapdragon 8 Elite
LPDDR5x RAM & UFS 4.0 storage
🍭 Android 15
📸 50MP Sony LYT700+ 50MP Samsung JN5 2x… pic.twitter.com/l870cTnL7x
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 14, 2025
मिलेगा खास Quick Key
वनप्लस 13T में इस बार अलर्ट स्लाइडर को शॉर्टकट Key से कंपनी ने रिप्लेस कर दिया है। जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि वनप्लस एप्पल के हालिया हार्डवेयर इनोवेशन से प्रेरणा ले रहा है, क्योंकि आने वाले वनप्लस 13T में भी Quick Key नाम से एक नया बटन देखने को मिल रहा है। वनप्लस चीन के अध्यक्ष ली जी लुइस ने हाल ही में एक टीजर पोस्टर में भी इसके बारे में बताया है।
OnePlus 13T में मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
OnePlus का अपकमिंग फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकता है। जहां रेगुलर OnePlus 13 पर 6.82-इंच पैनल मिलता है तो नया 13T काफी ज्यादा कॉम्पैक्ट होने वाला है। स्क्रीन छोटी होने के बाद भी इसकी क्वालिटी में आपको कोई फर्क नहीं मिलेगा। बता दें कि यह फोन बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म AnTuTu पर भी स्पॉट किया जा चुका है।
कॉम्पैक्ट पावर-पैक डिवाइस
फोन में सबसे पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट हो सकता है और यह आउट ऑफ दी बॉक्स एंड्रॉइड 15 के साथ आ सकता है। लिस्टिंग में 120Hz डिस्प्ले, 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज को देखा गया है, साथ ही वनप्लस एक्स्ट्रा कॉन्फ़िगरेशन ऑप्शन भी दे सकता है। वनप्लस एक बड़ी बैटरी भी दिखा रहा है। अगर लीक्स सही साबित हो जाते हैं तो 13T कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप में सबसे पावर-पैक डिवाइस हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।