Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस का कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की भारत में भी होगी एंट्री, लॉन्चिंग से पहले जानें खूबियां

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 06:30 PM (IST)

    वनप्लस इस हफ्ते चीन में OnePlus 13T स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। वनप्लस का यह फोन भारत में नए नाम से एंट्री करेगा। वनप्लस का यह कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन जून माह के अंत या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा। Qualcomm के Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस इस फोन को 50 हजार रुपये तक की कीमत में रिलीज किया जा सकता है।

    Hero Image
    OnePlus 13T स्मार्टफोन की भारत में जल्द होगी एंट्री

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस इस हफ्ते OnePlus 13T स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। यह फोन वनप्लस 13 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी OnePlus 13T को भारत में अलग नाम के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह फोन भारतीय बाजार में किसी और नाम पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13T इंडिया लॉन्च टाइमलाइन

    अपकमिंग OnePlus 13T स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) से जरिए सामने आई है। इस पोस्ट में दावा किया गया है वनप्लस का यह फोन जून महीने में लॉन्च होगा। वनप्लस के इस फोन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जून माह के अंत या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही फोन की कीमत 50 हजार रुपये तक हो सकती है।

    OnePlus 13T जैसी होंगी खूबियां

    OnePlus 13T स्मार्टफोन भारत में भले किसी और नाम से लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इसके स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus 13T जैसी ही होंगी। वनप्लस अपने अपकमिंग फोन के स्पेक्स लगातार टीज कर रहा है। OnePlus 13T के प्रोसेसर को लेकर कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। वनप्लस के इस फोन में नौरो बैजल के साथ 6.32-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च होगा।

    कंपनी कंफर्म किया है कि यह फोन 6260mah से बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। बड़ी बैटरी के साथ-साथ यह डिवाइस बाय-पास चार्जिंग फीचर से लैस होगा। यानी फोन चार्जिंग के दौरान यूज करने पर यह बैटरी से नहीं बल्कि सीधे चार्जर से पावर लेगा। इससे फोन चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने पर हीट नहीं करेगा।

    OnePlus 13T की कुछ फोटोज ऑनलाइन सामने आई हैं, जिसमें फोन को OnePlus 13, Vivo X200 Pro Mini और OPPO Find X8s के साथ कंपेयर किया गया। इससे पता चलता है कि यह फोन इनके मुकाबले साइज कॉम्पैक्ट होगा। इसके साथ ही कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल को भी रिडिजाइन किया है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल में हेजलब्लेड की ब्रांडिंग भी देखने को नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें: OnePlus 13T स्मार्टफोन में मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 6260mAh की बैटरी, लॉन्चिंग से पहले जानें डिटेल्स

    comedy show banner
    comedy show banner