OnePlus 13s में iPhone जैसा एक्शन बटन, धांसू फीचर्स और कीमत हो सकती है सिर्फ इतनी!
वनप्लस के कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की भारत में जल्द ही एंट्री होने वाली है। लॉन्चिंग से पहले फोन की खूबियां और इसके कलर वैरिएंट सामने आ गए हैं। कपंनी ने एक नया टीजर जारी करते हुए डिवाइस को टीज किया है। वनप्लस 13s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा जो फ्लैगशिप वनप्लस 13 में भी देखने को मिल रहा है। चलिए इसके बारे में जानें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपने अपकमिंग वनप्लस 13s के लिए एक नए कलर वेरिएंट का खुलासा कर दिया है। एक्स और यूट्यूब पर कंपनी ने एक टीजर शेयर किया है, जिसमें ब्रांड ने पहले घोषित किए गए पिंक सैटिन और ब्लैक वेलवेट ऑप्शन के बाद अब नए ग्रीन कलर वैरिएंट वाले मॉडल को टीज किया है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वनप्लस 13s जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है।
डिवाइस में 6.32 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो इसे वनप्लस 13 फ्लैगशिप सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट मॉडल बना देगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी शेयर किए हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
OnePlus 13s में क्या क्या होगा खास?
वनप्लस 13s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा जो फ्लैगशिप वनप्लस 13 में भी देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। फोन में 6.32 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ FHD+ OLED पैनल होने की संभावना है। साथ ही यह फोन HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगा।
मिलेगा ये 'खास बटन'
वनप्लस ने एक नए हार्डवेयर फीचर की भी कंफर्म किया है और कहा है कि डिवाइस 'प्लस की' ऑफर करेगा जो सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर की जगह ले सकता है। यह कस्टमाइजेबल बटन यूजर्स को ऑडियो प्रोफाइल स्विच करने, कैमरा को तुरंत एक्सेस करने, फ्लैशलाइट को ऑन करने, ऑडियो रिकॉर्ड करने और टेक्स्ट का ट्रांसलेशन करने जैसे कई काम करने की सुविधा दे सकता है।
कैमरा और बैटरी
कैमरा के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त होने वाला है। टीजर से कंफर्म हो गया है कि वनप्लस 13s में डुअल कैमरा होगा। कहा जा रहा है कि इसमें 50MP रियर कैमरा सेट-अप और 16MP फ्रंट कैमरा हो सकता है। जबकि 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 6,260mAh की बैटरी मिल सकती है।
भारत, अमेरिका, दुबई में वनप्लस 13s की संभावित कीमत
वनप्लस 13s की संभावित कीमत भारत में 50,000 रुपये के आसपास हो सकती है। अमेरिका में यह फोन 649 डॉलर और दुबई में 2,100 AED में आ सकता है।
यह भी पढ़ें: वनप्लस का कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की भारत में भी होगी एंट्री, लॉन्चिंग से पहले जानें खूबियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।