कैसा होगा OnePlus 13s का कैमरा और परफॉर्मेंस, 5 जून को भारत में होगा लॉन्च
OnePlus 13s स्मार्टफोन 5 जून को भारत में लॉन्च होने वाला है। यह स्लीक डिजाइन और मैट फिनिश बैक पैनल के साथ आएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट 50MP कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा होगा। फोन ब्लैक ग्रीन और पिंक कलर में मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 45000 रुपये हो सकती है। यह OnePlus 13T का रिब्रांड वर्जन हो सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 13s स्मार्टफोन स्लीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन में लॉन्च होने वाला है। यह फोन भारत में 5 जून को पेश किया जाएगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह फोन OnePlus 13T का रिब्रांड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही चीन में लॉन्च किया है। यह फोन छोटे साइज में भले आता है लेकिन, यह हाई-एंड फीचर ऑफर करता है।
OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर काफी जानकारी शेयर कर चुका है। इसमें स्क्रीन साइज, प्रोसेसर, कलर ऑप्शन जैसी जानकारी शामिल है। वहीं, इस फोन सभी स्पेसिफिकेशन फिलहाल अब भी पर्दे में ही हैं। यहां हम आपको इस फोन को लेकर मीडिया में आई डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus 13s डिजाइन और कलर ऑप्शन
OnePlus ने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13s को टीज करते हुए बताया है कि यह स्लीक डिजाइन और मैट-फिनिश बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के बैक पैनल में डुअ रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही फोन में अलर्ट स्लाइड की जगह कंपनी ने Plus Key दिया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक, ग्रीन और पिंक में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
OnePlus 13s क्या होंगी खूबियां?
OnePlus 13s स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ ही वनप्लस का यह फोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। कंपनी का दावा है कि यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है, जो Optical Image Stabilization (OIS) सपोर्ट करता है। इसके साथ 50MP Samsung JN5 सेकेंडरी टेलीफोटो कैमरा लेंस भी मिलेगा। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के वनप्लस के अपकमिंग फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
OnePlus 13s क्या होगी कीमत?
अपकमिंग OnePlus 13T स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो इस फोन को भारत में 45,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।