Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ray-Ban Meta AI Smart Glasses भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, क्या हैं फीचर्स और कहां से खरीदें?

    Updated: Tue, 20 May 2025 03:27 PM (IST)

    इंडियन आईवेयर ब्रांड टाइटन आई+ ने भारत में Ray-Ban Meta AI Smart Glasses लॉन्च किए हैं। मेटा और रे-बैन के इस एडवांस स्मार्ट ग्लास को अब भारत में टाइटन आई+ के 50 से ज्यादा स्टोर और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट ग्लास में वॉइस-एक्टिवेटेड मेटा एआई असिस्टेंट 12MP कैमरा और ओपन-एयर ऑडियो जैसे कई फीचर्स हैं।

    Hero Image
    Ray-Ban Meta AI Smart Glasses की बिक्री भारत में शुरू

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आईवेयर ब्रांड Titan Eye+ ने आखिरकार भारत में Ray-Ban Meta AI Smart Glasses को पेश कर दिया है। मेटा और रेबन के इस एडवांस स्मार्ट ग्लास को अब भारत में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्ट ग्लास भारत में Titan Eye+ के 50 से ज्यादा स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही इस Ray-Ban Meta AI Smart Glasses को टाइटन आई प्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ray-Ban Meta AI Smart Glasses की उपलब्धता

    Ray-Ban Meta AI Smart Glasses को भारत में Titan Eye+ के स्टोर या फिर कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट www.titaneyeplus.com से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि ग्राहकों को इस स्मार्ट ग्लास की खरीद पर Tata Neu रिवार्ड पॉइंट्स की रीडीम कर एक्ट्रा डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

    Ray-Ban Meta AI की कीमत की बात करें तो टाइटन आई प्लस की वेबसाइट में यह 29,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    Ray-Ban Meta AI Smart Glasses के फीचर्स

    Ray-Ban Meta AI Smart Glasses को मेटा की एआई टेक्नोलॉजी और Ray-Ban के क्लासिक फ्रेम डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ग्लास है, जिसमें कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

    • इस स्मार्ट ग्लास में वॉइस-एक्टिवेटेड मेटा एआई असिस्टेंट
    • 12MP कैमरा फ्री-हैंड फोटो और 1080p वीडियो
    • इमर्सिव साइड के लिए ओपन-एयर ऑडियो
    • कॉल, मैसेज और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए रियल टाइम कनेक्टिविटी

    Ray-Ban Meta AI Smart Glasses के साथ Titan Eye+ के स्मार्ट आईवेयर पोर्टफोलियो में पहले से Titan EyeX और Fastrack Vibes स्मार्ट ग्लास मौजूद हैं। अब कंपनी इसमें मेटा के साथ एक और प्रीमियम डिवाइस शामिल किया है।

    यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा Realme GT 7T, लॉन्चिंग से पहले कंफर्म हुईं खूबियां