Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 जून को भारत में लॉन्च होगा OnePlus का ये कॉम्पैक्ट फोन, मिलेगा नया Plus Key

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:30 AM (IST)

    बहुप्रतीक्षित OnePlus 13S भारत में 5 जून को लॉन्च होने वाला है। ये डिवाइस OnePlus 13R और OnePlus 13 के बीच मौजूद रहेगा। ये कॉम्पैक्ट साइज में शानदार परफॉर्मेंस देगा। कंपनी ने डिवाइस को कुछ समय से टीज किया है इसमें मैट फिनिशिंग देखने को मिलेगी। ये स्मार्टफोन AI फीचर्स स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट और 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा।

    Hero Image
    OnePlus 13S 5 जून को भारत में लॉन्च होगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 13S भारत में 5 जून को लॉन्च होने वाला है। ये डिवाइस OnePlus 13R और OnePlus 13 के बीच पोजिशन्ड है। ये बिना परफॉर्मेंस से समझौता किए कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर ऑफर करेगा । कंपनी ने डिवाइस को कुछ समय से टीज कर रही है और फर्स्ट लुक से पता चलता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप और मैट फिनिश होगा। वैसे वनप्लस 13S के बारे में कम डिटेल्स उपलब्ध हैं, लेकिन भारत में लॉन्च से पहले इसके बारे में पांच चीजें हम जानते हैं। आइए इनके बारे में बात करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13s में मिलेगा Plus Key

    अपकमिंग वनप्लस 13S में Plus Key प्रोडक्टिविटी और ऑर्गनाइजेशन को बेहतर करेगा। यूजर्स सिंगल प्रेस या थ्री-फिंगर स्वाइप से शेड्यूल, इवेंट्स, लोकेशन्स और दूसरी जानकारी वनप्लस माइंड स्पेस में सेव कर सकेंगे। ये स्पेस डिजिटल मेमोरी हब की तरह काम करता है, जिससे सेव किया कंटेंट आसानी से मिलेगा। चाहे अचानक आया आइडिया हो या जरूरी डिटेल, यूजर्स कभी भी इसे एक्सेस कर सकेंगे और AI सर्च नेचुरल क्वेरी को आसान बनाएगा।

    OnePlus 13S देगा शानदार परफॉर्मेंस

    OnePlus 13s को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें में OnePlus 13s प्रोसेसर मिलेगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स को फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस मिलेगा। ये 12GB रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। इससे फैंस को स्मूथ मल्टीटास्किंग और गेमिंग एक्सपीरियंस की उम्मीद है।

    OnePlus के AI फीचर्स

    अपकमिंग OnePlus 13S में पावरफुल AI सुइट मिलने की उम्मीद है, जिसमें कंटेंट सेव करने के लिए माइंड स्पेस, नेचुरल क्वेरी के लिए AI सर्च और ट्रांसक्रिप्शन्स और समरी के लिए AI नोट्स शामिल हैं। इसमें AI वॉयसस्क्राइब, कॉल असिस्टेंट और टेक्स्ट, ऑडियो और इमेज में रियल-टाइम AI ट्रांसलेशन भी होगा। फोटोग्राफी को AI अनब्लर, इरेजर और डिटेल बूस्ट जैसे टूल्स शॉट्स को बेहतर करेंगे। सभी फीचर्स ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग और प्राइवेट कंप्यूटिंग क्लाउड के साथ स्ट्रॉन्ग प्राइवेसी सेफगार्ड्स के साथ चलेंगे।

    OnePlus 13S का डिस्प्ले

    OnePlus 13S को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें 6.32-इंच AMOLED पैनल होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिवाइस की बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और Dolby Vision का सपोर्ट दे सकता है।

    OnePlus 13S की कीमत

    टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, OnePlus 13S की कीमत 55,000 रुपये से कम होगी। ये अमेजन, ऑफिशियल वेबसाइट और ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें: एडवर्टिजमेंट इंडस्ट्री को बदलने की तैयारी में Meta, बिना प्रोडक्शन क्रू AI से पूरा ad बनाने का लक्ष्य