OnePlus 13R जल्द हो सकता है लॉन्च, यहां जानें फोन में क्या हो सकती हैं खूबियां
OnePlus 12R को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अब OnePlus 13R को लेकर ये उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस बीच इस फोन को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है। ऐसे में लॉन्च से पहले ही इसे लेकर काफी जानकारियां सामने आ गईं हैं। आइए जानते हैं कि इससे क्या कुछ उम्मीद की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 13R यानी OnePlus 12R के अपग्रेड को जल्द ही कंपनी द्वारा लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है। कंपनी ने पहले ही चीन में फ्लैगशिप OnePlus 13 पेश कर दिया है और आने वाले महीनों में हैंडसेट के ग्लोबल बाजारों में आने की उम्मीद है। अब हमें इस बात का अच्छा अंदाजा है कि OnePlus 13R से क्या उम्मीद की जा सकती है। इश फोन को कंपनी के हाई-एंड स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 13R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक 'OnePlus CPH2645' मॉडल नंबर वाले एक हैंडसेट को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन के OnePlus 13R के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी घोषणा कंपनी द्वारा अभी की जानी है। पिछले कुछ सालों में, कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं - एक फ्लैगशिप मॉडल और थोड़ा कम प्रीमियम स्पेसिफिकेशन वाला एक कम महंगा मॉडल।
गीकबेंच पर कथित हैंडसेट की लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन 'पाइनएप्पल' नाम के मदरबोर्ड से लैस है। इससे पता चलता है कि OnePlus 13R Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। यह वही प्रोसेसर है जो मौजूदा जनरेशन के OnePlus 12 मॉडल को पावर देता है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, OnePlus 13, कम से कम 12GB रैम से लैस होगा। वनप्लस 13 की तरह ही, इसके एंड्रॉयड 15 के साथ आने की उम्मीद है, जिसके ऊपर कंपनी का OxygenOS 15 स्किन चलेगा। बेंचमार्क रिजल्ट से यह भी पता चलता है कि फोन एंड्रॉयड के उसी वर्जन पर चलेगा।
कथित OnePlus 13R के बेंचमार्क स्कोर से हमें यह भी पता चलता है कि परफॉर्मेंस के मामले में हैंडसेट से क्या उम्मीद की जा सकती है। फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2,238 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 6,761 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। गीकबेंच पर वनप्लस 12 की तुलना में ये रिजल्ट थोड़े ज़्यादा हैं।
आपको ये भी बता दें कि OnePlus Ace 5 series को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में बेस OnePlus Ace 5 और एक Ace 5 Pro वेरिएंट शामिल होगा। कंपनी के एक अधिकारी ने लॉन्च टाइमलाइन और प्रोसेसर डिटेल को कंफर्म किया है। पहले भी इन फोन्स के कई फीचर्स लीक हुए थे। इनमें डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स शामिल हैं। ये अपकमिंग फोन्स OnePlus Ace 3 और OnePlus Ace 3 Pro के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च होंगे। आने वाले दिनों और भी जानकारियां सामने आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।