Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम पैसे में लेना है AI का मजा? ये स्मार्टफोन है जबरदस्त ऑप्शन, अभी जानें

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 06:16 PM (IST)

    अगर आप AI फीचर्स से लैस एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको यहां एक ऐसे ही ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। ये फोन सैमसंग की तरफ से आता है। इस फोन में सर्किल टू सर्च लाइव ट्रांसलेट इंटरप्रेटर और फोटो असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स के जरिए काफी सारे काम आसान हो जाता है।

    Hero Image
    Galaxy S23 FE AI फीचर्स के साथ आता है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज की तारीख में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल काफी सारी जगहों पर होने लगा है। इसे आप तुरंत ही अपने हाथ में रखे फोन में ही देख सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। AI फीचर्स से लैस फोन काफी सारे कामों को आसान बना देते हैं। चाहे फोटोज एडिट करनी हो या स्क्रीन पर दिखाई दे रहे किसी चीज के बारे में पता करना हो। ऐसे में अगर आप एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो इन फीचर्स से लैस हो। तो हम आपको एक किफायती कीमत वाले जबरदस्त ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो गूगल और एपल भी अपने फोन्स में एआई फीचर्स देते हैं लेकिन ये काफी महंगे होते हैं। ऐसे में हम आपको सैमसंग के Galaxy AI से लैस एक किफायती ऑप्शन के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। ये ऑप्शन है Galaxy S23 FE का। ये बाजार में मौजूद सबसे सस्ते ऑप्शन में से एक है, जिसमें आप AI को यूज कर सकते हैं। यहां AI का आपको एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसे फ्लिकार्ट से 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 128GB वेरिएंट मिलेगा।

    इस फोन में ग्राहकों को कंप्लीट AI एक्सपीरिएंस मिलता है। इसमें सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर और फोटो असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोटो असिस्ट के जरिए AI का इस्तेमाल कर फोटोज को एडिट और रीटच करना आसान हो जाता है।

    Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशन्स

    इस स्मार्टफोन को 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया गया था। फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 6.40-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (FHD+) के साथ आता है। डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी S23 FE Samsung Exynos 2200 प्रोसेसर से चलता है। ये 8GB रैम के साथ आता है। ये फोन Android 13 चलता है और इसमें 4500mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी S23 FE वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

    जहां तक ​​कैमरों की बात है, सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का कैमरा और एक 8-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 10-मेगापिक्सल का सेंसर है।

    सैमसंग गैलेक्सी S23 FE एंड्रॉयड 13 बेस्ड वन यूआई 5.1 पर चलता है और इसमें 128GB, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। सैमसंग गैलेक्सी S23 FE एक डुअल-सिम (GSM) मोबाइल है जो नैनो-सिम और नैनो-सिम कार्ड एक्सेप्ट करता है। इसे क्रीम, ग्रेफाइट, मिंट और पर्पल रंगों में लॉन्च किया गया था। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

    यह भी पढ़ें: 'डिजिटल अरेस्ट' 10 केस और 10 सबक, सावधान! उलझ ना जाना, चौंकने ही नहीं सतर्क रहने का भी जमाना