Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13R पर मिल रही है बड़ी छूट, 6,000mAh की बैटरी के साथ मिलता है पावरफुल प्रोसेसर

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 07:33 PM (IST)

    OnePlus 13R जो इस साल लॉन्च हुआ था अब Amazon पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ये स्मार्टफोन फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है और 40 हजार रुपये से कम के बजट में इसे बेहतरीन ऑप्शन माना जा रहा है। अगर आप प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते तो ये डील आपके लिए सही साबित हो सकती है।

    Hero Image
    OnePlus 13R पर भारी छूट दी जा रही है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 13R, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, अब Amazon पर शानदार डिस्काउंट में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन 40,000 रुपये से कम में खरीदने के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन्स में से एक है। अगर आप एक फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते, तो OnePlus 13R का ये ऑफर आपके लिए परफेक्ट है। फोन की शुरुआती कीमत भारत में 42,999 रुपये थी, लेकिन अभी ये 38,000 रुपये से भी कम में मिल रहा है। इसमें AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13R पर Amazon की डील

    OnePlus 13R को भारत में 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Amazon पर ये फोन फिलहाल 37,999 रुपये में लिस्टेड है। इसके अलावा, SBI बैंक क्रेडिट/डेबिट EMI ट्रांजैक्शन्स पर आपको 1,250 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। अगर आप और बचत करना चाहते हैं, तो अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके 36,000 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं। बायर्स नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं।

    OnePlus 13R स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    OnePlus 13R 5G में 6.78-इंच का 1.5K LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन भी दिया गया है। ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है। साथ ही, ये फोन 6,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

    फोटोग्राफी के लिए, OnePlus 13R में 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो शूटर मिलता है। फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए मौजूद है।

    यह भी पढ़ें: Portronics ने लॉन्च किया कॉम्पैक्ट स्मार्ट प्रोजेक्टर, 100 इंच की स्क्रीन पर देख सकेंगे कंटेंट; जानें कीमत