Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OnePlus के 6000mAh बैटरी वाले 5G फोन पर डिस्काउंट, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    फ्लिपकार्ट OnePlus 13R पर शानदार डील दे रहा है, जिसकी कीमत अब 38,500 रुपये से कम है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी है। SBI क्रेडिट कार्ड और एक्सचेंज ऑफर पर अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध है। इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

    Hero Image

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी बिना ज्यादा खर्चा किए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए एक जबरदस्त डील लेकर आया है। जी हां, इस वक्त OnePlus 13R पर ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म सबसे बेहतरीन डील दे रहा है। कंपनी ने इस फोन को इस साल की शुरुआत में 42,999 रुपये में लॉन्च किया था जो अभी 38,500 रुपये से कम कीमत में बिक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस में आपको AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। इस प्राइस पर OnePlus 13R इस वक्त मिड-प्रीमियम सेगमेंट में सबसे शानदार डील में से एक बन गया है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    OnePlus 13R डिस्काउंट ऑफर

    वनप्लस का ये शानदार डिवाइस इस वक्त सिर्फ 38,010 रुपये में लिस्टेड है जिसका मतलब है कि इसकी लॉन्च कीमत से ये फोन 4,619 रुपये सस्ता मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां SBI क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।

    इसके अलावा, फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप अपने पुराने स्मार्टफोन को मॉडल और डिवाइस की वर्किंग कंडीशन के बेस पर 28,550 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू पर भी एक्सचेंज कर सकते हैं। आप चाहें तो नए वाले वनप्लस फोन को 1,880 रुपये से शुरू होने वाली मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

    OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस के इस डिवाइस में आपको 6.78-इंच का 1.5K LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट देखने को मिलता है। फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।

    इतना ही नहीं इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिससे आपको फोन पर पूरे दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है और ये फोन काफी तेजी से चार्ज हो जाता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

    यह भी पढ़ें- OnePlus Ace 6 स्मार्टफोन 7800mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां