Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की धमाकेदार बैटरी

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 01:30 PM (IST)

    वनप्लस जल्द ही OnePlus 13 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को OnePlus 13 Mini या फिर OnePlus 13T के नाम से पेश किया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन को लेकर कंपनी की ओर से कुछ भी ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की गई है। रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन को अप्रैल 2025 तक रिलीज किया जा सकता है।

    Hero Image
    वनप्लस जल्द लॉन्च करेगा OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने पिछले महीने भारत में OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। रूमर्स की माने तो कंपनी इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। वनप्लस 13 सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को भारत में OnePlus 13 Mini या फिर 13T के नाम से जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इसे लेकर कुछ-कुछ जानकारी सामने आती रहती है। फिलहाल लेटेस्ट रिपोर्ट में OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13 Mini की बैटरी कैपेसिटी

    पॉपुलर टिपस्टर DigitalChatStation ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दावा किया है कि OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि छोटे साइज के कॉम्पैक्ट फोन में इस कैपेसिटी की बैटरी कैसे मिलेगी।

    इसके साथ ही टिपस्टर ने यह भी बताया है कि वनप्लस इस साल जो भी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, उनमें वह ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी ऑफर करेगा। ये स्मार्टफोन इस साल के दूसरे हाफ में लॉन्च किए जाएंगे। इन स्मार्टफोन में कंपनी 6500mAh से 7000mAh तक की बैटरी ऑफर करेगी।

    OnePlus 13 Mini की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    अपकमिंग OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो OnePlus 13 स्मार्टफोन के बैक पैनल में बार-शेप डुअल कैमरा डिजाइन दिया जाएगा। इस फोन में कंपनी फ्लैट डिस्प्ले ऑफर करेगी। उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस का यह स्मार्टफोन मेटल फ्रेम और ग्लास बैक के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

    OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन की डिस्प्ले को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन में 6.31-इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने OnePlus 13 सीरीज के लॉन्च हुए फोन्स में भी यही प्रोसेसर दिया था।

    कैमरा स्पेक्स की बात करें तो OnePlus 13 Mini में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जिसके साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 2X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा।

    OnePlus 13 Mini लॉन्च टाइमलाइन

    वनप्लस के अपकमिंग फोन को लेकर फिलहाल अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। यह फोन अप्रैल 2025 तक लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत और इंडिया लॉन्च को लेकर कुछ भी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

    यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI चैटबॉट, मस्क का Grok 3 मचाएगा चीन में खलबली!