दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI चैटबॉट, मस्क का Grok 3 मचाएगा चीन में खलबली!
Elon Musk AI की दुनिया में तहलका मचाने की तैयारी में हैं। मस्क आज सोमवार रात 8 बजे Pacific समय (0400 GMT) पर लाइव डेमो के साथ Grok 3 को लॉन्च करने वाले हैं। भारतीय समयानुसार इसकी लॉन्चिंग मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे होगी। मस्क ने इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली चैटबॉट बताया है। कहा जा रहा है कि यह चीन में खलबली मचा देगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Elon Musk के स्टार्टअप xAI ने नया चैटबॉट Grok 3 लॉन्च करने की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि यह चीन में खलबली मचा देगा। इसको डीपसीक AI समेत दूसरे चैटबॉट से बहुत पावरफुल माना जा रहा है। मस्क ने इसे धरती का 'सबसे स्मार्ट AI' बताया है। इसे ग्लोबल AI मार्केट में कड़े मुकाबले के बीच एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह AI चैटबॉट सोमवार रात 8 बजे Pacific समय (0400 GMT) पर लाइव डेमो के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, भारतीय समयानुसार इसकी लॉन्चिंग मंगलवार सुबह 9:30 बजे होगी। मस्क ने इस बात की जानकारी एक्स पोस्ट में दी है।
Grok 3 लेकर आ रहे मस्क
Grok 3 को खासतौर पर सिंथेटिक डेटा पर ट्रेन किया गया है। यह अपनी गलतियों को एनालिसिस करके उन्हें खुद से सही करने की क्षमता रखता है। इसका मकसद तार्किक संगतता (Logical compatibility) हासिल करना है। मस्क ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि वह टीम के साथ पूरे सप्ताह इस पर काम करेंगे, जिससे वह इस दौरान ऑफलाइन रहेंगे।
दुनियाभर में मचेगा तहलका?
xAI की यह नई पेशकश OpenAI के ChatGPT जैसे प्लेटफॉर्म को चुनौती दे सकती है, जो पहले से ही बाजार में मौजूद हैं। चीन के स्टार्टअप DeepSeek ने पिछले महीने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। कम लागत और हाई-क्वालिटी कंटेंट वाले चैटबॉट से दुनिया के बड़े-बड़े टेक दिग्गज परेशान हो गए।
यहां तक कि एनवीडिया के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसने एपल ऐप स्टोर पर ChatGPT को डाउनलोड्स के मामले में पीछे छोड़ दिया।
Grok 3 release with live demo on Monday night at 8pm PT.
Smartest AI on Earth.
— Elon Musk (@elonmusk) February 16, 2025
OpenAI से छोटा है xAI
xAI ने दिसंबर 2023 में अपने फंडिंग राउंड में $6 बिलियन का निवेश जुटाया था, जिसमें Nvidia, AMD जैसे चिपमेकर, सऊदी अरब और कतर के निवेश फंड शामिल थे। इस निवेश के साथ xAI अब एक बड़ा स्टार्टअप बन चुका है, हालांकि यह अभी भी OpenAI से काफी छोटा है।
OpenAI को खरीदने का ऑफर
इसके अलावा, मस्क ने कुछ दिन पहले OpenAI को 97.4 बिलियन डॉलर में खरीदने का प्रपोजल दिया था, जिसे OpenAI के बोर्ड ने शुक्रवार को ठुकरा दिया। इस दौरान मस्क और सैम ऑल्टमैन में एक्स पर तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। ऑल्टमैन ने मस्क के प्रपोजल को ठुकराते हुए कहा कि वह OpenAI को बेचने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन एक्स को खरीद सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।