Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 12 सीरीज इन कलर ऑप्शन के साथ करेगी एंट्री, लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं स्पेसिफिकेशन

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 09:08 PM (IST)

    23 जनवरी 2024 को वनप्लस एक नई सीरीज पेश करने वाली है। इस सीरीज के लिए दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को Smooth Beyond Belief नाम दिया गया है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे। जिनके कुछ स्पेक्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    यह सीरीज 23 जनवरी को पेश की जाएगी।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus इन दिनों एक नई स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। चाइनीज बाजार में पहले से उपलब्ध OnePlus 12 को 23 जनवरी को ग्लोबली पेश किया जाएगा। इस सीरीज के लॉन्च होने से पहले इसके कलर ऑप्शन्स और इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट्स के बारे में भी कई तरह की खबरें चल रही हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कलर्स में आएगी सीरीज

    रिपोर्ट्स में इस अपकमिंग सीरीज के कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी गई है। इस सीरीज के OnePlus 12R मॉडल को Iron Grey और Cool Blue कलर्स में वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा। कंपनी पुष्टि कर चुकी है कि इस सीरीज के लिए दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। जिसको 'Smooth Beyond Belief' नाम दिया गया है।

    स्टोरेज ऑप्शन और अन्य डिटेल

    OnePlus 12 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 12GB + 256GB स्टोरेज और 16GB + 512GB स्टोरेज शामिल हैं।

    यह फोन Flowy Emerald और सिल्की ब्लैक कलर के साथ आएगा।

    सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन OnePlus 12R की बात करें तो इसे 8GB+128GB और 16जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लाया जाएगा।

    इसमें कूल ब्लू और आयरन शेड्स कलर शामिल होंगे।

    ये भी पढ़ें- 1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा देता है Youtube, कैसे डिसाइड होती है यूट्यूबर्स की इनकम; जानिए सभी सवालों के जवाब

    OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल

    • सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लॉन्च से पहले इसके कई स्पेक्स सामने आ चुके हैं।
    • इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की डिस्प्ले प्रदान की जाएगी।
    • इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जाएगा।
    • इसमें 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
    • फोन को पावर देने के लिए 100W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

    ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले दिखी OnePlus Ace 3 सीरीज की झलक, इस दिन होगी मार्केट में शानदार एंट्री