Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा देता है Youtube, कैसे डिसाइड होती है यूट्यूबर्स की इनकम; जानिए सभी सवालों के जवाब

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 08:00 PM (IST)

    जब ऑनलाइन अर्निंग की बात होती है तो सबसे पहले हमारे जेहन में यूट्यूब आता है। क्योंकि वर्तमान समय में ऐसे बहुत से यूट्यूबर हैं जो इस प्लेटफॉर्म से ही अच्छी-खासी कमाई करते हैं। ऐसे में कभी न कभी तो आपके जेहन में भी सवाल आया होगा कि आखिर एक मिलियन व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पेमेंट करता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    एक मिलियन व्यूज पर कितना पैसा देता है यूट्यूब

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान समय में लोग ऑफलाइन कमाई के साथ-साथ ऑनलाइन अर्निंग करने की भी चाहत रखते हैं। जब ऑनलाइन अर्निंग की बात होती है तो सबसे पहले हमारे जेहन में यूट्यूब आता है। क्योंकि वर्तमान समय में ऐसे बहुत से यूट्यूबर हैं जो इस प्लेटफॉर्म से अच्छी-खासी कमाई करते हैं। ऐसे में आपके दिमाग में भी आया होगा कि आखिर एक मिलियन व्यूज पर यूट्यूब कितना भुगतान करता है। हम यहां इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब चैनल मॉनिटाइजेशन क्राइटेरिया

    सबसे पहले सवाल आता है कि आखिर यूट्यूब किस आधार पर भुगतान करता है तो बता दें, प्लेटफॉर्म एडसेंस के जरिये पेमेंट करता है। जो लोग यूट्यूब के मॉनिटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं। उन्हें एक एडसेंस अकाउंट क्रिएट करना होता है।

    • यूट्यूब चैनल मॉनिटाइज करने के लिए 1000 सब्सक्राइर होने चाहिए।
    • चैनल पर 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा होना चाहिए।
    • चैनल पर अपलोड की गई शॉर्ट वीडियो पर पिछले 90 दिनों में एक करोड़ व्यूज होने चाहिए।

    कैसे पेमेंट करता है Youtube 

    यूट्यूब के द्वारा क्रिएटर्स को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से भुगतान किया जाता है। एक मिलियन व्यूज पर क्रिएटर को मिलने वाली पेमेंट कम या ज्यादा हो सकती है। हालांकि औसतन माना जाता है कि यूट्यूब एक मिलियन व्यूज पर 100 डॉलर या उससे अधिक भुगतान करता है।

    ये भी पढ़ें- 200MP कैमरा और 16GB रैम के साथ आने वाली Samsung की इस प्रीमियम सीरीज के फीचर्स आए सामने, जल्द होगा लॉन्च

    • ये CPM (Cost Per Click) और CTR (Click Through Rate) के हिसाब से तय होता है।

    • Click Through Rate का मतलब होता है कि जो एड वीडियो में दिखाया गया है। उस पर कितने लोग क्लिक कर रहे हैं। यानी किसी वीडियो पर क्लिक थ्रू रेट 2 प्रतिशत है तो इसका मतलब है कि 100 लोगों में से 2 लोग एड पर क्लिक कर रहे हैं।
    • जिस वीडियो पर जितना ज्यादा क्लिक थ्रू रेट मिलता है। उस पर उतना ही ज्यादा पेमेंट मिलता है।
    • माना जाता है कि यूट्यूब की तरफ से टेक्नोलॉजी,बिजनेस और फाइनेंस से संबधित चैनलों पर सबसे अधिक आरपीएम दिया जाता है।

    बता दें, यूट्यूब की तरफ से एक मिलियन व्यूज पर पेमेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    ये भी पढ़ें- यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स हाइड करना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके