Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है OnePlus 12, मिलता है दमदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त कैमरा

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 07:42 PM (IST)

    वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 पर करीब 19 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को करीब एक साल पहले लॉन्च किया था। अमेजन इंडिया पर इसमें फिलहाल 13 हजार रुपये का डायरेक्ट डिस्काउंट और 6000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपको वनप्लस के इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    वनप्लस 13 स्मार्टफोन पर मिल रहा है 19 हजार रुपये का डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस के फ्लैगशिप फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। वनप्लस का यह फोन OnePlus 12 है, जिसे अमेजन फिलहाल धमाकेदार डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन पर अभी 13 हजार रुपये का डायरेक्ट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही बॉयर्स बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी बेनिफिट ले सकते हैं। यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे डील की डिटेल जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 12 ऑफर डिटेल

    OnePlus 12 का स्मार्टफोन का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon पर फिलहाल 51,998 रुपये में कीमत में लिस्ट किया गया है। इस फोन को कंपनी ने 64,999 रुपये पर लॉन्च किया था। यानी कंपनी फिलहाल इस पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

    बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के बाद इस फोन की कीमत घटकर 45,998 रुपये हो जाती है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो एडिशनल डिस्काउंट ले सकते हैं। एक्सचेंज पर मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।

    OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus 12 स्मार्टफोन में 6.82-इंच का QHD+ 2K OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। वनप्लस के इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह फोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 पर रन करता है।

    OnePlus 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। सेकेंडरी कैमरा सेंसर 64MP OV64B दिया है, जो 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस है। इसमें 48MP IMX581 अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। OnePlus 12 में 5400mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

    क्या अब OnePlus 12 खरीदना सही रहेगा?

    OnePlus 12 को लॉन्च हुए करीब एक साल से ज्यादा हो चुका है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है, जो हाई-एंड प्रोसेसर है। यानी परफॉर्मेंस के मामले में यह आपको निराश नहीं करेगा। इसके साथ ही इस फोन का लुक और सॉफ्टवेयर आपको प्रीमियम फील ऑफर करेगा।

    इसके साथ ही फोन फास्ट चार्जिंग और शानदार कैमरा स्पेक्स के साथ आता है। वनप्लस के इस फोन के लिए कंपनी 5 साल तक अपडेट देगी। ऐसे में फिलहाल इस फोन को खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा होगा, जो परफॉर्मेंस के मामने में निराश नहीं करेगा।

    यह भी पढ़ें: Redmi A5 हुआ लॉन्च, 5200mAh की बैटरी से है लैस; कीमत करीब 6 हजार रुपये