Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi A5 हुआ लॉन्च, 5200mAh की बैटरी से है लैस; कीमत करीब 6 हजार रुपये

    Redmi A5 इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है जिसमें Unisoc T7250 चिपसेट 5200mAh बैटरी और Android 15 Go Edition है। इसमें 6.88-इंच डिस्प्ले 32MP डुअल रियर कैमरा और 8MP सेल्फी शूटर है। ट्रिपल TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन वाली स्क्रीन और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर इसे खास बनाते हैं। भारत में ये Poco C71 के नाम से आ सकता है। आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 01 Apr 2025 05:14 PM (IST)
    Hero Image
    Redmi A5 को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi A5 को इंडोनेशिया में अनवील कर दिया गया है, जिसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट और 5,200mAh बैटरी दी गई है। ये फोन Android 15 Go Edition पर चलता है और इसमें 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। इसमें 6.88-इंच डिस्प्ले है, जो ट्रिपल TÜV Rheinland आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन्स के साथ आता है और सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस हैंडसेट के चुनिंदा मार्केट्स में Poco C71 के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है, इनमें भारत भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi A5 की कीमत और उपलब्धता

    Redmi A5 की कीमत इंडोनेशिया में 4GB + 128GB ऑप्शन के लिए IDR 11,99,000 (लगभग 6,100 रुपये) तय की गई है। ये देश में Xiaomi ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट को लेक ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी गोल्ड कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया जा रहा है।

    Redmi A5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Redmi A5 में 6.88-इंच HD+ (720x1,640 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और ट्रिपल TÜV Rheinland आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन (लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन) शामिल हैं। स्क्रीन वेट टच टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है, जो गीले हाथों से भी सटीक टच कंट्रोल देने का दावा करती है।

    Xiaomi ने कंफर्म किया है कि Redmi A5 में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये 4GB वर्चुअल RAM एक्सपैंशन को भी सपोर्ट करता है। फोन Android 15 Go Edition के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये 36 महीने के नियमित इस्तेमाल के बाद भी 'न्यू-जैसा यूजर एक्सपीरियंस' देगा।

    फोटोग्राफी के लिए Redmi A5 में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 32-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (f/2.0 अपर्चर) और एक अनस्पेसिफाइड सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

    Redmi A5 में 5,200mAh बैटरी है, जो 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI-बैक्ड फेस अनलॉक फीचर है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, FM रेडियो, Bluetooth 5.2, GPS, GLONASS, Galileo, BDS (केवल B1C), USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। इसका साइज 171.7 x 77.8 x 8.26mm है और वजन 193g है।

    यह भी पढ़ें: 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 14s, कीमत 23 हजार से कम; जानें बाकी फीचर्स