Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus का ये तगड़ा फोन हुआ सस्ता, अब नहीं चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 12:01 PM (IST)

    वनप्लस ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम फोन का दाम घटा दिया है। हम यहां Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आने वाले OnePlus 11 5G की बात कर रहे हैं। इस फोन को कंपनी ने 56999 रुपये में लॉन्च किया था। पहले कंपनी ने इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया था। अब दोबारा फोन पर एक और डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    Hero Image
    OnePlus 11 का घट गया दाम, अब नहीं चुकानी होगी ज्यादा कीमत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस अपने स्मार्टफोन यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम डिवाइस पेश करता है।

    अगर आप भी वनप्लस के प्रीमियम फोन पसंद करते हैं तो ये नया आपके लिए ही जारी हुआ है। कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम फोन की कीमत कम कर दी है। लॉन्च के बाद से यह फोन 5000 रुपये सस्ता हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-सा फोन मिल रहा सस्ता

    दरअसल, हम यहां OnePlus 11 की बात कर रहे हैं। इस फोन के 8GB RAM वेरिएंट को कंपनी ने शुरुआत में 56,999 रुपये में लॉन्च किया था।

    इस फोन की कीमत पहले 2000 रुपये घटाई गई थी और अब 3000 रुपये और घटा दी गई है। इस हिसाब से OnePlus 11 के 8GB RAM वेरिएंट को ग्राहक अब केवल 51,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस
    डिस्काउंट नई कीमत
    OnePlus 11 56,999 रुपये 5000 रुपये 51,999 रुपये

    बैंक ऑफर में 3000 रुपये तक की बचत

    इस डिस्काउंट के बाद बैंक ऑफर में फोन को और कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन की खरीदारी ICICI Bank Credit Cards से करते हैं तो 3000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, Credit/Debit EMI ट्रांजेक्शन पर भी इस छूट को पा सकते हैं।

    HDFC Credit Card EMI ट्रांजेक्शन के साथ फोन पर 3000 रुपये का बैंक ऑफर दिया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ रहा Vivo T3x 5G, दाम 15 हजार रुपये से भी कम

    OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशन

    • OnePlus 11 5G स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है।
    • स्मार्टफोन 6.7 के 120 Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।
    • OnePlus का ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
    • OnePlus 11 5G स्मार्टफोन 50MP मेन, 48MP अल्ट्रावाइड और 32MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
    • OnePlus 11 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 100W SUPERVOOC चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
    • OnePlus स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड OxygenOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।