Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh बैटरी और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ रहा Vivo T3x 5G, दाम 15 हजार रुपये से भी कम

    वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo T3x 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी Vivo T3x 5G को 17 अप्रैल को 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च करेगी। दरअसल कीमत को लेकर कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है। इसी कड़ी में फोन के डिजाइन डिस्प्ले कलर प्रोसेसर बैटरी चार्जिंग स्पीड को लेकर भी जानकारियां कंफर्म हो चुकी हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 15 Apr 2024 10:38 AM (IST)
    Hero Image
    6000mAh बैटरी और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ रहा Vivo T3x 5G

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo T3x 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी Vivo T3x 5G को 17 अप्रैल को 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च करेगी।

    दरअसल, कीमत को लेकर कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है। इसी कड़ी में फोन के डिजाइन, डिस्प्ले, कलर, प्रोसेसर, बैटरी, चार्जिंग स्पीड को लेकर भी जानकारियां कंफर्म हो चुकी हैं।

    किन खूबियों के साथ आ रहा Vivo T3x 5G 

    प्रोसेसर

    Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को फोन Snapdragon 6 Gen 1 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ लाया जा रहा है। फोन 4nm प्रोसेर और UFS 2.2 मेमोरी के साथ लाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्प्ले, डिजाइन

    फोन के डिजाइन कलर और डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है। इस फोन को कंपनी प्रीमियम डिजाइन के साथ दो कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है।

    बैटरी, चार्जिंग स्पीड

    Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को 6000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, डिवाइस 44W फ्लैश चार्ज फीचर से लैस होगा।

    वीवो का नया फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ लाया जा रहा है।

    कंपनी ने फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर अभी तक जानकारियां नहीं दी हैं, ऐसे में लॉन्च से पहले नए अपडेट जारी किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Realme P1 5G: आज लॉन्च होगा फास्ट चार्जिंग और स्टाइलिश डिजाइन वाला फोन, कीमत 15000 हजार से भी कम

    किन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

    बता दें, 15 हजार रुपये से कम कीमत और 6,000mAh बैटरी के साथ मार्केट में Galaxy M15 5G और Galaxy F15 5G का भी ऑप्शन मिलता है। ऐसे में वीवो के नए फोन का मुकाबला सैमसंग के इन फोन से होगा।