Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर चलाते हैं OnePlus का ये फोन, तो तुरंत कर लें अपडेट; मिलेंगे कई नए फीचर्स

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    OnePlus 11 5G को भारत में नया OxygenOS 15 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इसमें कैमरा और सिस्टम अपग्रेड्स के साथ जुलाई 2025 का सिक्योरिटी पैच शामिल है। अपडेट में नई मल्टी-टास्किंग सुविधाएं AI परफेक्ट शॉट बेहतर फोटो एडिटिंग ऑप्शन और विजेट स्टैकिंग जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। ये अपडेट यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा।

    Hero Image
    OnePlus 11 5G के लिए भारत में नया अपडेट जारी किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 11 5G को भारत में नया OxygenOS 15 अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जो कई नए कैमरा फीचर्स, सिस्टम अपग्रेड्स और लेटेस्ट Android सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। चेंजलॉग के मुताबिक, इसमें एक डिस्प्ले लोकेशन बग को भी फिक्स किया गया है। ये फोन फरवरी 2023 में भारत में लॉन्च हुआ था। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है, जिसे 16GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 11 5G का नया अपडेट

    OnePlus Community वेबसाइट पर शेयर किए गए चेंजलॉग के मुताबिक, चीनी टेक कंपनी OnePlus ने भारत में OnePlus 11 5G के लिए OxygenOS 15.0.0.840(EX01) अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस नए OxygenOS 15 वर्जन में 'सेव टू माइंड स्पेस' फीचर शामिल है, जिससे यूजर्स स्क्रीन कंटेंट को एक मेमोरी के रूप में सेव कर सकते हैं, जो ऑटोमैटिकली समराइज और आर्काइव होती है।

    सबसे खास बात ये है कि OnePlus 11 5G यूजर्स OxygenOS 15 वर्जन के साथ अब एक ऐप को फुल स्क्रीन पर और दूसरे ऐप को फ्लोटिंग विंडो में एक साथ चला सकते हैं। ये फीचर फोन के 6.7-इंच Quad-HD+ (1,440x3,216 पिक्सल) 10-बिट LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद करेगा, जिसमें 525ppi पिक्सल डेंसिटी, 0-120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट और 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट है।

    इस अपडेट में कैमरा ऐप में भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। Portrait और Photo मोड में अब सॉफ्ट लाइट फिल्टर मिलेगा, जिससे ड्रीमी इमेज इफेक्ट मिलेंगे। साथ ही, AI Perfect Shot फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे किसी फोटो में सब्जेक्ट के चेहरे के एक्सप्रेशन को पहचाना और बदला जा सकता है।

    इसके अलावा, इस अपडेट में वीडियो और लाइव फोटो एडिट करने के नए ऑप्शन मिलते हैं। यूजर्स अब वीडियो को लाइव फोटो के रूप में एक्सपोर्ट कर सकते हैं, और हाई रेजोल्यूशन में फोटो के रूप में भी सेव कर सकते हैं। Photos ऐप के होमपेज को कस्टमाइज किया जा सकता है, जिससे यूजर्स किसी एल्बम के कंटेंट को फोटो लिस्ट से छिपा सकते हैं। OnePlus 11 5G में Hasselblad-ट्यून किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो सेंसर हैं।

    सबसे जरूरी बात ये है कि इस अपडेट के साथ जुलाई 2025 का Android सिक्योरिटी पैच भी शामिल किया गया है, जिससे सिस्टम की सुरक्षा बेहतर होगी। इसके अलावा, मिनी विंडो से जुड़ी एक डिस्प्ले लोकेशन प्रॉब्लम को भी फिक्स किया गया है।

    OxygenOS 15 अपडेट में 'वार्निंग' फीचर को भी जोड़ा गया है, जिससे अलार्म की वॉल्यूम धीरे-धीरे बढ़ती है। इसके अलावा, Recorder ऐप अब ऑडियो फाइल्स को कस्टम ग्रुप में मैनेज करने की सुविधा देता है। नए अपडेट ऐप में इन पर्सन रिकॉर्डिंग्स ग्रुप को भी पेश करता है, जो Standard, Meeting और Interview मोड्स में रिकॉर्ड की गई फाइल्स को ऑटोमैटिकली एक साथ लिस्ट करता है। इसके साथ ही, अब यूजर्स OnePlus Sans और One Sans फॉन्ट को एडिशनल लैंग्वेज में इस्तेमाल कर सकते हैं।

    सिस्टम लेवल पर देखें तो इस अपडेट से यूजर्स एक जैसे साइज के विजेट्स को ड्रैग और स्टैक कर सकते हैं। 'Temporarily Block' नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स किसी बैनर नोटिफिकेशन को थोड़ी देर के लिए ऊपर स्वाइप कर ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही, Quick Settings में अब फोन को रीस्टार्ट करने का शॉर्टकट भी मिलेगा। इसके अलावा, अब यूजर्स मिनी विंडो को स्क्रीन के नीचे की ओर भी ड्रैग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: भारत में 12 अगस्त को लॉन्च होगा Vivo का ये नया फोन, मिलेगा Zeiss-सपोर्टेड कैमरा