Move to Jagran APP

ACT फाइबरनेट का यूजर्स को खास तोहफा, फ्री में मिलेगा गूगल होम मिनी स्पीकर

एसीटी के फाइबरनेट कनेक्शन का 12 महीने का प्लान लेने पर कंपनी की तरफ से यूजर्स को गूगल होम मिनी स्पीकर फ्री में दिया जा रहा है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 13 Apr 2018 06:59 PM (IST)Updated: Sun, 15 Apr 2018 06:26 PM (IST)
ACT फाइबरनेट का यूजर्स को खास तोहफा, फ्री में मिलेगा गूगल होम मिनी स्पीकर
ACT फाइबरनेट का यूजर्स को खास तोहफा, फ्री में मिलेगा गूगल होम मिनी स्पीकर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। गूगल ने इस हफ्ते मंगलवार को गूगल होम और गूगल होम मिनी स्पीकर्स को लॉन्च किया था। गूगल होम मिनी स्पीकर की कीमत 4,999 रुपये है। लेकिन गूगल का ये प्रोडक्ट यूजर्स को फ्री में मिल सकता है। जी हां फ्री में। गूगल होम मिनी स्पीकर को फ्री में खरीदने के लिए यूजर्स को एसीटी का फाइबरनेट कनेक्शन लेना होगा।

loksabha election banner

इस तरह फ्री में हो जाएगा गूगल होम मिनी स्पीकर आपका

एसीटी के फाइबरनेट कनेक्शन का 12 महीने का प्लान लेने पर कंपनी की तरफ से यूजर्स को गूगल होम मिनी स्पीकर फ्री में दिया जा रहा है। एसीटी के मुताबिक गूगल होम मिनी स्पीकर के लिए यूजर्स को 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

इन शहरो में ये हैं बदलाव

  • दिल्ली में एसीटी के फाइबरनेट कनेक्शन का प्लेटनियम प्रोमो प्लान यूजर्स को लेना होगा। प्लान की कीमत 999 रुपये है। यूजर्स को इस प्लान को 12 महीने के लिए लेना होगा, जिसके बाद उन्हें गूगल होम मिनी स्पीकर फ्री में मिलेगा।
  • हैदराबाद में एसीटी के फाइबरनेट कनेक्शन का 10 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को 2 महीने का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • बेंगलुरु में यूजर्स को 12 महीने का एडवांस सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

ये ब्लूटूथ स्पीकर्स आएंगे आपको पसंद

Portronics Breeze

कीमत: 2,999 रुपये

बैटरी: 2,200 एमएएच

बैकअप टाइम: 6 घंटे

 

iBall Musi Poison BTH

कीमत: 3,999 रुपये

बैटरी: 1,500 एमएएच

बैकअप टाइम: 7 घंटे

 

Samsung Level Box Slim

कीमत: 6,699 रुपये

बैटरी: 2,600 एमएएच

बैकअप टाइम: 25 घंटे

 

Syska Sound Cup

कीमत: 6,999 रुपये

बैटरी: 4,000 एमएएच

बैकअप टाइम: 8 घंटे

 

Toreto Twin Mango

कीमत: 5,999 रुपये

बैटरी: 1,000(X2) एमएएच

बैकअप टाइम: 6 घंटे

 

Creative Muvo 2C

कीमत: 5,999 रुपये

बैटरी: 650 एमएएच

बैकअप टाइम: 6 घंटे

 

Harman Kardon Traveler

कीमत: 9,990 रुपये

बैटरी: 2,500 एमएएच

बैकअप टाइम: 10 घंटे

 

JBL Flip 4

कीमत: 9,999 रुपये

बैटरी: 3,000 एमएएच

बैकअप टाइम: 12 घंटे

यह भी पढ़ें:

Gmail में जल्द होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, क्विक रिप्लाई और ऑफलाइन स्पोर्ट जैसे जुड़ेंगे कई फीचर्स

आईपीएल प्रेमियों को टेलीकॉम कंपनियों का तोहफा, तेज स्पीड में मिल रहा है ज्यादा डाटा

13490 रुपये में Thomsan ने लॉन्च किए 3 मेक इन इंडिया टीवी, शाओमी से मुकाबला 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.