Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail में जल्द होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, क्विक रिप्लाई और ऑफलाइन स्पोर्ट जैसे जुड़ेंगे कई फीचर्स

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 13 Apr 2018 12:37 PM (IST)

    जीमेल के नए अपडेट में स्नूज, ऑटो रिप्लाई और ऑफलाइन जैसे कई फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

    Gmail में जल्द होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, क्विक रिप्लाई और ऑफलाइन स्पोर्ट जैसे जुड़ेंगे कई फीचर्स

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। गूगल जीमेल में बड़े बदलाव करने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए अपडेट के बाद जीमेल का लुक बदल जाएगा। इसके साथ ही जीमेल में कई नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। दरअसल हाल ही में गूगल ने अपने एक जीमेल सूट यूजर को एक मेल भेजा। मेल में कहा गया है कि गूगल जीमेल का नया वेब वर्जन लाने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होगा बदलाव

    जीमेल के नए अपडेट में यूजर्स को कई नए फीचर्स मिल सकते हैं। अपडेट के बाद जीमेल के नए लुक में यूजर्स गूगल कैलेंडर को सीधे जीमेल से ही एक्सेकस कर सकेंगे। इससे आउटलुक का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को काफी आसानी होगी।

    ये होंगे नए फीचर्स- जीमेल के नए अपडेट में यूजर्स को ये नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

    स्नूज

    यूजर किसी भी नए मेल को स्नूजज कर सकेंगे। ये फीचर बिल्कुल अलार्म स्नूज की तरह काम करेगा। इस फीचर की मदद से स्नूज किया ईमेल कुछ देर बाद आपके इन बॉक्स में शो करने लगेगा। इस फीचर के कारण यूजर्स उन मेल को इनबॉक्सज से हटा सकेंगे जिनका रिप्लाकइ वो तुरंत नहीं दे सकते हैं।

    ऑटो रिप्लाई

    नए अपडेट के बाद आइफोन और एंड्रायड के यूजर्स अपने जीमेल में ऑटो रिप्ला इ का ऑप्शरन एक्टिव कर सकेंगे।

    ऑफलाइन

    जीमेल में फलाइन मेल को भी और बेहतर किया जाएगा। गूगल मैप की तरह ही जीमेल में भी ऑफलाइन फीचर को शानदार बनाने को लेकर गूगल की तरफ से काम किया गया है। हालाकि गूगल की तरफ से नई डिजाइन को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

    फेसबुक के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी अपने डाटा को डाउनलोड कर सकेंगे यूजर्स

    फेसबुक के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स अपने डाटा को डाउनलोड कर सकेंगे। फेसबुक पर जल्द आपको एक फीचर मिलेगा, जहां से आप अपनी सारी जानकारी को डाउनलोड कर उसे सेव कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टाग्राम का ये फीचर अगले अपडेट में यूजर्स को दिखाई देगा।

    इंस्टाग्राम का बयान

    डाटा डाउनलोड को लेकर एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम डाटा का फेच करने के लिए एक नया टूल लाने जा रहे हैं। इसके बाद अब यूजर्स अपने डाटा को इंस्टाग्राम के सर्वर से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। इन डाटा में वीडियो, फोटो और मैसेज शामिल होंगे’

    इस कारण हो रहा है बदलाव

    फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को डाटा डाउनलोड करने की सुविधा देने जा रही हैं। दरअसल हाल ही में यूजर्स के डाटा को लेकर यूरोपियन यूनियन ने एक बिल पास किया है। यूरोपियन यूनियन द्वारा पास किए बिल का नाम जेनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्लूयलेशन (GDPR) है।

    GDPR के तहत अब सभी टेक कंपनियों को यूजर्स को डाटा डाउनलोड करने की सुविधा देना अनिवार्य होगा। बिल में इस बात पर जोर दिया गया है कि डाटा डाउनलोड की सुविधा 25 मई 2018 से पहले टेक कंपनियों को देनी होगी। GDPR टूल के तहत अब कोई भी यूजर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपने डाटा को डाउनलोड कर सकेगा। इस सुविधा के बाद यूजर्स जान सकेंगे कि किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी कौन सी जानकारी मौजूद है।

    यह भी पढ़ें:

    भारत में लॉन्च हुए पैनासोनिक के दो नए कैरे, जानिए फीचर्स और कीमत

    इन स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, जानें दूसरी खूबियां

    गूगल मैप के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, इस तरह करें ऑफलाइन डाउनलोड

    डेटा लीक मामले में मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, जानें भारत में होने वाले चुनाव को लेकर क्या कहा