Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या नए फोन के बजाय पुराना फ्लैगशिप लेना है सही? पहले फायदे और नुकसान जान लें

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:38 AM (IST)

    स्मार्टफोन बाजार में नए फोन लॉन्च हो रहे हैं पर सवाल है कि क्या नया मिड-रेंज फोन बेहतर है या पुराना फ्लैगशिप? पुराने फ्लैगशिप में हाई-एंड प्रोसेसर बेहतर GPU और ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर मिलता है। ये मेटल या ग्लास बॉडी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर देते हैं। कैमरा क्वालिटी भी बेहतर होती है। हालांकि बैटरी जल्दी खत्म होना वारंटी की समस्या और 5G जैसे नए फीचर्स की कमी हो सकती है।

    Hero Image
    क्या नए फोन के बजाय पुराना फ्लैगशिप लेना है सही

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल स्मार्टफोन मार्केट में हर महीने एक से बढ़कर एक नए और दमदार फोन लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या हर बार नया मिड-रेंज या एंट्री-लेवल फोन खरीदना बेस्ट रहता है या इसकी जगह कोई पुराना फ्लैगशिप फोन भी खरीद सकते है। क्या आपके मन में भी ये सवाल बना हुआ है? तो चलिए जानें पुराने फ्लैगशिप फोन लेने के फायदे और नुकसान क्या हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने फ्लैगशिप डिवाइस के क्या हैं फायदे?

    सबसे पहले तो पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आपको उस वक्त का हाई-एंड प्रोसेसर, बेहतर GPU और ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर मिलता है, जो आज के नए बजट या मिड-रेंज फोन से फास्ट और स्मूद हो सकता है। इसके साथ ही यह डिवाइस मेटल या ग्लास बॉडी, बेहतर IP रेटिंग, वायरलेस चार्जिंग और बेहतर डिजाइन ऑफर करते हैं, जो इन्हें सस्ते नए डिवाइस से बेहतर बना देता है।

    • बेहतरीन कैमरा क्वालिटी

    अगर आप कोई ऐसा डिवाइस ले रहे हैं जो सिर्फ एक या दो साल पुराना है तो इसमें आपको कैमरा आज भी नए मिड-रेंज स्मार्टफोन से बेहतर मिल सकता है। जैसे 2025 में भी आपको iPhone 13 या Galaxy S21 आपको शानदार तस्वीरें दे सकता है।

    पुराने फ्लैगशिप के क्या हैं नुकसान?

    ऐसा देखा गया है कि पुराने फ्लैगशिप डिवाइस में जल्दी बैटरी ड्रेन की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इसके साथ ही कई बार पुराने डिवाइस में वारंटी खत्म हो चुकी होती है। ऐसे में गड़बड़ी आने पर सर्विस खर्च बढ़ सकता है। वहीं, अगर आप ऐसे किसी डिवाइस को खरीद रहे हैं जो दो या तीन साल पुराना है, तो इसमें 5G या कुछ नए फीचर्स मिसिंग हो सकते हैं।

    किस कंडीशन में पुराना फ्लैगशिप खरीदना सही?

    नए फोन की जगह पुराने फ्लैगशिप के साथ तभी जाएं जब कैमरा, परफॉर्मेंस और बिल्ड क्वालिटी आपकी प्रायोरिटी हो। इसके अलावा अगर आपका बजट 25,000 से 35,000 रुपये के बीच है और आप किसी iPhone या Samsung के टॉप मॉडल को इस्तेमाल करना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- बजट फोन नहीं, बेजोड़ फोन: OnePlus CE4 Lite में है सबकुछ फुल ऑन, सस्ते में यहां से खरीदें