बजट फोन नहीं, बेजोड़ फोन: OnePlus CE4 Lite में है सबकुछ फुल ऑन, सस्ते में यहां से खरीदें
Amazon पर OnePlus Nord CE 4 Lite 5G शानदार डिस्काउंट पर उपलब्ध है। यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी इस स्मार्टफोन पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप है। यह फोन स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है और Android 14 पर चलता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी 16 हजार रुपये से कम कीमत में शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो Amazon आपके लिए शानदार डील लेकर आया है। इस वक्त OnePlus Nord C4 Lite ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काफी सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी स्मार्टफोन पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें बैंक डिस्काउंट भी शामिल है।
फोन 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसे कंपनी ने 20,999 रुपये में पेश किया था। हालांकि अभी फोन काफी सस्ते में मिल रहा है। इस हैंडसेट में 80W फास्ट चार्जिंग, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप मिलता है। परफॉर्मेंस के मामले में भी यह फोन काफी दमदार है। आइए पहले इस डिवाइस पर मिलने वाली शानदार डील पर एक नजर डालते हैं...
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G पर डिस्काउंट ऑफर
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को कंपनी ने 20,999 रुपये पेश किया था लेकिन अभी यह फ्लैट 3,000 रुपये की छूट के साथ लिस्टेड है। इस छूट के बाद फोन की कीमत 17,999 रुपये रह गई है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट और Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 परसेंट तक का कैशबैक भी दे रहा है। बैंक ऑफर के बाद फोन का लास्ट प्राइस 15,999 रुपये रह जाता है।
इतना ही नहीं आप डील और को बेहतर बनाने के लिए अपने पुराने फोन को स्वैप करने पर 16,850 रुपये तक का डिस्काउंट भी ले सकते हैं। हालांकि पुराने फोन की टोटल एक्सचेंज वैल्यू डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करती है।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको FHD+ 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसके साथ 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 से लैस है।
फोटोग्राफी लवर्स के लिए Nord CE4 Lite 5G में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में सामने की तरफ 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग और 5500mAh की बैटरी ऑफर करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।