Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में अब नई स्मार्टफोन कंपनी देने जा रही है दस्तक, जून में लॉन्च होंगे AI+ ब्रांड के स्मार्टफोन

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:00 PM (IST)

    NxtQuantum Shift Technologies जल्द ही भारत में AI+ स्मार्टफोन ब्रांड लॉन्च करेगी। ये फोन पूरी तरह भारत में बनाए जाएंगे और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। इनमें स्वदेशी यूजर इंटरफेस लोकलाइज्ड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर होगा। फोन जून के अंत तक लॉन्च होंगे जो रिफर्बिश्ड कंपोनेंट्स के साथ ईको-फ्रेंडली होंगे। ये AI फीचर्स और डिजिटल सेफ्टी पर भी फोकस करेंगे।

    Hero Image
    NxtQuantum Shift Technologies के नए फोन जल्द लॉन्च होने वाले हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। NxtQuantum Shift Technologies जल्द ही भारत में AI+ ब्रांड के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ये हैंडसेट पूरी तरह भारत में बनाए जाएंगे और फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होंगे। फोन में 'स्वदेशी यूजर इंटरफेस, लोकलाइज्ड सॉफ्टवेयर और स्वदेशी हार्डवेयर' होगा। कंपनी का कहना है कि ये फोन इस महीने के अंत तक भारत में आएंगे। फिलहाल लॉन्च डेट की घोषणा अभी बाकी है। कंपनी ने अभी तक हैंडसेट की संख्या या नाम की पुष्टि नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI+ फोन भारत में कब होंगे लॉन्च?

    कंपनी ने प्रेस रिलीज में बताया कि AI+ स्मार्टफोन जून के अंत तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फ्लिपकार्ट पर सीरीज के लिए लाइव माइक्रोसाइट इसकी उपलब्धता की पुष्टि करती है। ग्राहक ऑनलाइन रिटेलर के जरिए नो-कॉस्ट EMI, बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट जैसे फायदे उठा सकते हैं।

    कंपनी ने पुष्टि की कि AI+ ब्रांड के स्मार्टफोन पूरी तरह भारत में बनाए जाएंगे, जिसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर शामिल हैं। कंपनी ने अब बताया कि अपकमिंग हैंडसेट 'हाई-क्वालिटी रिफर्बिश्ड कंपोनेंट्स' का इस्तेमाल करेंगे ताकि इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम हो और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा मिले। इनमें बेहतर AI फीचर्स के साथ ईको-फ्रेंडली डिजाइन होगा। ये कम बजट में ग्राहकों को अच्छा वैल्यू देंगे।

    खास बात ये है कि NxtQuantum Shift Technologies एक कंज्यूमर टेक वेंचर है, जिसे माधव सेठ ने शुरू किया है। कंपनी ने कहा कि 'डिजाइन और मेड इन इंडिया' का अप्रोच 'यूजर्स को सीमलेस, इंट्यूटिव और सिक्योर मोबाइल एक्सपीरियंस' देने के लिए है।

    कंपनी के मुताबिक, अपकमिंग AI+ स्मार्टफोन डिजिटल सेफ्टी और यूजर प्राइवेसी पर भी फोकस करेंगे। लॉन्च के करीब आने वाले दिनों में हमें सीरीज के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है, जिसमें हैंडसेट की संख्या, उनके नाम, डिजाइन और मेजर फीचर्स शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: 24,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया फोन, गेमर्स के लिए है खास; 108MP कैमरे से है लैस