NxtQuantum OS नाम के देसी ऑपरेटिंग सिस्टम की हुई घोषणा, AI+ के नए फोन्स पर मिलेगा
NxtQuantum Shift Technologies ने शुक्रवार को अपना देसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया। NxtQuantum OS नाम का ये सिस्टम पूरी तरह भारत में बना है और यूजर डेटा को देश के बाहर स्टोर नहीं करता। इस कंपनी के फाउंडर माधव सेठ हैं। ये कंपनी AI+ नाम के स्मार्टफोन्स भी बना रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, ई दिल्ली। एक इंडियन डीप टेक सॉफ्टवेयर कंपनी NxtQuantum Shift Technologies ने शुक्रवार को अपना देसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अनाउंस किया। NxtQuantum OS नाम का ये सिस्टम पूरी तरह भारत में जीरो से बनाया गया है और ये सुनिश्चित करता है कि कोई भी यूजर डेटा देश के बाहर सर्वर्स में स्टोर न हो। ये कंपनी AI+ स्मार्टफोन्स भी बना रही है इसके फाउंडर माधव सेठ हैं। NxtQuantum का दावा है कि OS में लोकली ट्रेंड AI इंजन्स हैं, जो कई स्मार्ट और कॉन्टेक्स्ट-अवेयर फीचर्स को पावर करते हैं।
NxtQuantum OS यूजर डेटा को Google Cloud सर्वर्स में स्टोर करता है
एक प्रेस रिलीज़ में, डीप टेक कंपनी ने अपना पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अनाउंस किया और बताया कि इस OS के साथ प्री-लोडेड पहले स्मार्टफोन्स AI+ Pulse और Nova 5G होंगे। दोनों स्मार्टफोन्स भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होने वाले हैं।
कंपनी का दावा है कि ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स को उनके डेटा पर पूरा कंट्रोल देता है, जिसमें ये जानकारी शामिल है कि डेटा कहां स्टोर हो रहा है, उसे कौन एक्सेस कर सकता है, और क्यों एक्सेस दिया गया है।
खास बात ये कि कंपनी ने कहा कि सारा यूजर डेटा, जैसे प्रेफरेंस, यूजेज हिस्ट्री और बैकअप्स, भारत में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY)-अप्रूव्ड गूगल क्लाउड सर्वर्स पर स्टोर होता है। NxtQuantum OS को Google क्लाउड के जीरो-ट्रस्ट सिक्योरिटी मॉडल्स पर बनाया गया है और ये डेटा शेयरिंग के लिए कंसेंट-फर्स्ट अप्रोच अपनाता है। कंपनी ने दावा किया कि 'कोई थर्ड-पार्टी एक्सेस नहीं, कोई अनऑथराइज़्ड ट्रैकिंग नहीं और कोई फॉरेन डेटा राउटिंग नहीं।'
NxtQuantum Shift Technologies के फाउंडर और CEO माधन सेठ ने कहा, 'NxtQuantum OS को फर्स्ट प्रिंसिपल्स से डिजाइन किया गया है- आपका फोन आपके लिए काम करना चाहिए, आपके खिलाफ नहीं। आप अपने डिवाइस पर जो करते हैं, वो आपके पास रहता है। हम भी इसे एक्सेस नहीं कर सकते।'
फिलहाल ऑपरेटिंग सिस्टम के इंटरफेस, फीचर्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स के बारे में डिटेल्स नहीं मिली है। लेकिन कंपनी ने कुछ जानकारी साझा की है कि क्या उम्मीद की जा सकती है। भारत में बने और अपडेट किए गए प्रोडक्ट स्टैक के जरिए, NxtQuantum OS सिस्टम-लेवल टेलीमेट्री कंट्रोल्स (डिवाइस से सर्वर्स तक डेटा रिमोटली कलेक्ट, मेजर और ट्रांसमिट करना) और लोकली ट्रेंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंजन्स ऑफर करता है, जो कई फीचर्स को पावर करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।