Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nvidia ने पेश की दुनिया की सबसे पावरफुल AI चिप, Google, Meta और Microsoft भी करेगी इस्तेमाल

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 09:14 PM (IST)

    दिग्गज टेक कंपनी Nvidia ने दुनिया की सबसे पावरफुल AI चिप GB200 को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने टॉप टेक कंपनिया जैसे माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के साथ पाटर्नरशिप भी की है। इस पाटर्नशिप के तहत कंपनियां अपनी क्लाउड और एआई कैपेबिलिटीज को और बेहतर करेंगी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

    Hero Image
    Microsoft Azure Cloud में यूज होगी Nvidia की नई चिप

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nvidia ने दुनिया की सबसे पावरफुल AI चिप Blackwell पेश की है। कंपनी के CEO Jensen Huang ने इस चिप को GB200 नाम दिया है। एनवीडिया की इस चिप को भविष्य में दिग्गज टेक कंपनिया Amazon Web Services, Google, Meta और Microsoft अपने AI इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft और Nvidia के बीच पाटर्नरशिप

    • Microsoft का कहना है कि Nvidia की नई चिप और सर्विस को Azure Cloud के लिए यूज करेगा।
    • Microsoft Azure सर्विस के लिए Nvidia Grace Blackwell सुपरचिप का इस्तेमाल कस्टमर एक्सेलरेशन और फर्स्ट पार्टी AI ऑफरिंग के लिए करेगा।
    • Nvidia DGX Cloud का Microsoft Fabric से नेटिव इंटेग्रेशन कर कस्टमर के डेटा के साथ AI मॉडल डेवलपमेंट करने के लिए किया जाएगा।
    • Microsoft Copilot को Nvidia AI के साथ और भी बेहतर किया जाएगा।
    • नया Nvidia जेनरेटिव AI माइक्रोसर्विस को एंटरप्राइसेस, डेवलपर्स और हेल्थकेयर ऐप्लीकेशन के लिए Microsoft Azure AI का इस्तेमाल किया जाएगा।

    माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने बताया कहा, "हम एनवीडिया के साथ अपनी पाटर्नरशिप को बढ़ा कर रहे है। क्योंकि हम यह सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं कि ग्राहकों के पास सिलिकॉन से लेकर सॉफ्टवेयर तक, कोपायलट स्टैक में सबसे व्यापक प्लेटफॉर्म और टूल हों, ताकि वे अपने लिए एआई कैपेबलिटी का निर्माण कर सकें।"

    यह भी पढ़ें: Sim Card: कोने से क्यों कटा होता है सिम कार्ड, बेहद दिलचस्प है इसके पीछे की स्टोरी

    Google भी करेगा Nvidia चिप का इस्तेमाल

    Microsoft की तरह Google भी Nvidia Grace Blackwell AI कॉम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा। गूगल अपनी क्लाउड सर्विस के लिए NVIDIA DGX Cloud का इस्तेमाल करेगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस पाटर्नरशिप को लेकर कहा है कि एनवीडिया के साथ अपनी क्लाउड सर्विस को और बेहतर बनाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Apple और Google ने मिलाया हाथ, iPhones में मिलेंगे गूगल पावर्ड एआई फीचर्स