Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telecom Users In India: देश में 91.67 करोड़ हुई टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्‍या, फरवरी 2024 में इतने बढ़े यूजर

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 04:05 PM (IST)

    ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने सोमवार को भारत में दूरसंचार ग्राहकों के आंकड़ों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। ट्राई की यह रिपोर्ट इस साल फरवरी के आंकड़ों को लेकर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी 2024 में 119.7 करोड़ हो गई है। यह जनवरी की तुलना में 0.38 प्रतिशत ज्यादा है।

    Hero Image
    इस वर्ष फरवरी में टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या में दर्ज हुई बढ़ोतरी

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने सोमवार को भारत में दूरसंचार ग्राहकों के आंकड़ों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है।

    इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी 2024 में पिछले महीने यानी जनवरी की तुलना में 0.38 प्रतिशत बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है।

    शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की बढ़ी संख्या

    शहरी टेलीफोन सब्सक्रिप्शन 0.40 प्रतिशत बढ़ने के बाद 66.37 करोड़ हो गए हैं जबकि ग्रामीण टेलीफोन सब्सक्रिप्शन 0.34 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ बढ़कर 53.13 करोड़ हो गए हैं।

    ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोतरी

    भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ((Telecom Regulatory Authority of India)) द्वारा जारी मासिक ग्राहक रिपोर्ट के अनुसार, कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या भी फरवरी के अंत में 91.67 करोड़ हो गई। जबकि यह संख्या जनवरी के अंत में 91.10 करोड़ थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों का 98.35 प्रतिशत टॉप पांच सर्विस प्रोवाइडर्स के ग्राहकों के रूप में सामने आया है। इनमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल और एट्रिया कन्वर्जेंस शामिल है-

    सर्विस प्रोवाइडर
    कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों का प्रतिशत
    रिलायंस जियो इन्फोकॉम 52.2%
    भारती एयरटेल 29.41%
    वोडाफोन आइडिया 13.80%
    बीएसएनएल 2.69%
    एट्रिया कन्वर्जेंस 0.24%

    वायरलाइन और वायरलेस क्षेत्रो में बढ़े ग्राहक

    रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में वायरलाइन और वायरलेस दोनों क्षेत्रों में सभी सर्किलों में ग्राहक आधार में वृद्धि दर्ज की गई।

    फरवरी के अंत में वायरलाइन ग्राहकों की संख्या 1.73 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर के साथ 3.31 करोड़ हो गई।

    भारत में समग्र वायरलाइन टेली-घनत्व जनवरी 2024 के अंत में 2.33 प्रतिशत से बढ़कर फरवरी 2024 के अंत में 2.37 प्रतिशत हो गया।

    ट्राई ने कहा कि बीएसएनएल, एमटीएनएल और एपीएसएफएल, तीन पीएसयू एक्सेस सेवा प्रदाताओं के पास 29 फरवरी, 2024 तक वायरलाइन बाजार में 28.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

    वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या 0.34 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर के साथ बढ़कर 116.46 करोड़ हो गई।

    शहरी क्षेत्रों के समान 0.34 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर से ग्रामीण क्षेत्रों में वायरलेस सदस्यता 52.67 करोड़ से बढ़कर 52.85 करोड़ हो गई।

    ये भी पढ़ेंः फोन में मौजूद ये App खा रहा आधे से ज्यादा बैटरी, हर दूसरा Smartphone यूजर कर रहा इस्तेमाल

    निजी एक्सेस सेवा प्रदाताओं की ज्यादा रही हिस्सेदारी

    29 फरवरी, 2024 तक, निजी एक्सेस सेवा प्रदाताओं के पास वायरलेस ग्राहकों की 92.05 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी, जबकि बीएसएनएल और एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी केवल 7.95 प्रतिशत थी।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए 1.15 करोड़ अनुरोध प्राप्त हुए।

    पोर्टेबिलिटी सेवाओं की शुरुआत के बाद से अब तक प्राप्त अनुरोधों की सबसे अधिक संख्या उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में उत्तर प्रदेश-पूर्व (लगभग 8.86 करोड़) और दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में मध्य प्रदेश (लगभग 7.33 करोड़) से है।