Move to Jagran APP

वेबसाइट बनाने के लिए अब डोमेन मिल रहा है बिलकुल फ्री, जानिए इस लाजवाब ऑफर के बारे में

अगर आप अपनी वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आपको डोमेन पर ऐसा ऑफर मिल रहा है जिसे जानकार आप खुश हो जाएंगे। NIXI इस अवसर पर डोमेन फ्री दे रही है। (PC- Jagran file photo)

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaPublished: Thu, 26 Jan 2023 09:29 PM (IST)Updated: Thu, 26 Jan 2023 09:29 PM (IST)
वेबसाइट बनाने के लिए अब डोमेन मिल रहा है बिलकुल फ्री, जानिए इस लाजवाब ऑफर के बारे में
website Photo Credit - Jagran file photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए डोमेन खरीदना पड़ता है। . com डोमेन विदेशी है लेकिन .in और .bharat डोमेन भारत के हैं। नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर .in और .bharat डोमेन पर ऑफर की घोषणा कर दी है। इन ऑफर से यूजर्स इन दोनों डोमेन को मुफ्त में खरीद सकते हैं।

loksabha election banner

क्या है ये ऑफर

भारत के अपने डोमेन .in और .bharat को NIXI 3 महीने के लिए मुफ्त में दे रही है। इसके साथ ही यूजर्स को 10 GB का स्पेस और एक ईमेल आईडी भी फ्री मिलेगी। यह ऑफर 26 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 तक चलेगा।

3 मिलियन से अधिक यूजर्स जुड़े

गौरतलब है .in और .bharat डोमेन से अब तक दुनिया भर में 3 मिलियन से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। यही कारण है कि भारत के अपने इन दोनों डोमेन को विश्व स्तर पर 7वां सबसे पसंदीदा डोमेन घोषित किया जा चुका है।

कैसे ले इस ऑफर को

इसके लिए यूजर्स को NIXI की आधिकारिक वेबसाइट www.nixi.in पर जाना होगा। इसके बाद यहाँ रजिस्ट्रार का चयन करें और पसंद के अनुसार डोमेन और ई-मेल का चुनाव करें।

NIXI के सीईओ अनिल कुमार जैन ने कहा, 'भारत हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुसार डिजिटलाईजेशन की ओर आगे बढ़ रहा है। अब जब भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाली है, तो देशवासियों को विशेष रूप से डोमेन की शक्ति के साथ सशक्त बनाकर, NIXI देश में इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की पहल करने जा रहा है।'

क्या है NIXI ?

• NIXI का पूरा नाम नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (National Internet Exchange of India) है।

• यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक गैर-लाभकारी संगठन (Not For Profit Organization) है, जो भारत के नागरिकों के लिए इंटरनेट टेक्नोलॉजी विस्तार के लिए 2003 से काम कर रही है।

 यह भी पढ़ें- Google के नए नियमों से कितने बदल जाएंगे Android स्मार्टफोन, जानिए इसके बारे में 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.