नई दिल्ली, टेक डेस्क। किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए डोमेन खरीदना पड़ता है। . com डोमेन विदेशी है लेकिन .in और .bharat डोमेन भारत के हैं। नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर .in और .bharat डोमेन पर ऑफर की घोषणा कर दी है। इन ऑफर से यूजर्स इन दोनों डोमेन को मुफ्त में खरीद सकते हैं।
क्या है ये ऑफर
भारत के अपने डोमेन .in और .bharat को NIXI 3 महीने के लिए मुफ्त में दे रही है। इसके साथ ही यूजर्स को 10 GB का स्पेस और एक ईमेल आईडी भी फ्री मिलेगी। यह ऑफर 26 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 तक चलेगा।
3 मिलियन से अधिक यूजर्स जुड़े
गौरतलब है .in और .bharat डोमेन से अब तक दुनिया भर में 3 मिलियन से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। यही कारण है कि भारत के अपने इन दोनों डोमेन को विश्व स्तर पर 7वां सबसे पसंदीदा डोमेन घोषित किया जा चुका है।
कैसे ले इस ऑफर को
इसके लिए यूजर्स को NIXI की आधिकारिक वेबसाइट www.nixi.in पर जाना होगा। इसके बाद यहाँ रजिस्ट्रार का चयन करें और पसंद के अनुसार डोमेन और ई-मेल का चुनाव करें।
NIXI के सीईओ अनिल कुमार जैन ने कहा, 'भारत हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुसार डिजिटलाईजेशन की ओर आगे बढ़ रहा है। अब जब भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाली है, तो देशवासियों को विशेष रूप से डोमेन की शक्ति के साथ सशक्त बनाकर, NIXI देश में इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की पहल करने जा रहा है।'
क्या है NIXI ?
• NIXI का पूरा नाम नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (National Internet Exchange of India) है।
• यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक गैर-लाभकारी संगठन (Not For Profit Organization) है, जो भारत के नागरिकों के लिए इंटरनेट टेक्नोलॉजी विस्तार के लिए 2003 से काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- Google के नए नियमों से कितने बदल जाएंगे Android स्मार्टफोन, जानिए इसके बारे में