Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Alert: तूफान और बारिश के पहले मिल जाएगा अलर्ट, फोन पर आएगा SMS; टीवी और रेडियो पर मिलेगा फ्लैश

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 03:40 PM (IST)

    NDMA Advance Weather Alert Service बहुत जल्द खराब मौसम का अलर्ट आपको TV और Radio पर सुनने को मिलेगा। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह प्रोग्राम शुरू हो सकता है। आइए इस सुविधा के बारे में डिटेल से जानते हैं। (फाइल फोटो-जागरण)

    Hero Image
    Now people have started receiving weather alerts through SMS on mobile phones

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। खराब मौसम  का अलर्ट अब मोबाइल फोन पर SMS के जरिए मिलना शुरू हो गया है। यह नई सुविधा नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने यह सुविधा शुरू की है। इसके अलावा यह भी खबर आई है कि जल्द ही टीवी और रेडियो पर भी खराब मौसम को लेकर वार्निंग अलर्ट मिलना शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मौसम में होने वाले बदलाव से लेकर आने वाले तूफान और बारिश की जानकारी आप फोन पर SMS के जरिए भेजी जाएगी। आइए आपको इसी खास फीचर के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

    SMS के अलावा TV और Radio पर मिलेगा मौसम का अपडेट 

    रिपोर्ट की माने तो बहुत जल्द खराब मौसम का अलर्ट आपको TV और Radio पर सुनने को मिलेगा। इस प्रोग्राम के शुरू होने के बाद अगर आप रेडियो या टीवी देख रहे होंगे तो अचानक से आपके टीवी की स्क्रीन पर खराब मौसम का अलर्ट दिखाया जाएगा। अगर आप रेडियो पर कोई गाना सुन रहे होंगे तो आपका गाना बीच में बंद हो जाएगा और आपको एक वार्निंग अलर्ट जारी किया जाएगा। 

    अब लोग तूफान आने से पहले ही सचेत हो जाएंगे और अपने बचाव के लिए जरूरी कदम उठा पाएंगे। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि फिलहाल फोन पर भारी बारिश, तूफान, लू आदि के सम्बंधित मैसेज भेजना शुरू किया है।  माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह प्रोग्राम शुरू हो सकता है। 

    साल 2021 में केंद्र सरकार ने दी थी मंजूरी 

    टेक्स्ट मैसेज से पहले, एनडीएमए 'National Disaster Alert Portal' और 'Sachet' नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऐसी प्रारंभिक चेतावनियां जारी करता था। केंद्र ने तमिलनाडु में एक सफल पायलट परियोजना के बाद 2021 में परियोजना के पहले चरण के अखिल भारतीय कार्यान्वयन को मंजूरी दी। 

    मैसेजों को स्थानीय भाषा सहित दो भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगे चलकर इस तरह के अलर्ट मिलने पर मोबाइल फोन वाइब्रेट करेंगे।