Weather Update Meerut: राहत की गुजरे दो महीने, अब जून में छूटेगा पसीना, जल्द 40 डिग्री पहुंचेगा तापमान
पिछले दो माह कम पड़ी गर्मी जून में बढ़ने की संभावना। मानसून में देरी होगी बड़ी वजह। बादल छाए हैं लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में तेजी से तापमान बढ़ सकता है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में दो दिन से लगातार जनपद में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। लेकिन इन बादलों से बरसात की उम्मीद नहीं है। जून में इस सप्ताह तापमान बढ़ेगा इसका पूर्वानुमान मौसम विज्ञानियाें ने जताया है। सोमवार को बादल छाए रहने के बावजूद दोपहर साढ़े 11 बजे पारा 35.6 डिग्री रहा। सात जून तक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा।
मेरठ में देरी से आएगा मानसून
इस बार मानसून के आगमन में विलंब है। मेरठ में मानसून 29 जून को आता है। लेकिन इस बार इसके पांच छह जुलाई तक आने की संभावना है। वहीं केरल जहां से मानसून की शुरुआत होती है वहां इसकी तिथि एक जून है। लेकिन अभी तक वहां पर मानसून नहीं पहुंचा है। अगले दो दिन में इसके प्रवेश करने की संभावना है लेकिन आरंभ में इसकी तीव्रता कम ही रहेगी।
पश्चमी उत्तर प्रदेश में रहेगा गर्मी का प्रकोप
मानसून में विलंब से पश्चिम उप्र में जून में गर्मी का प्रकोप रहने की संभावना बन रही है। जबकि अप्रैल और मई में तापमान सामान्य से काफी कम रह है। मई में तो सामान्य 38.4 की तुलना में इस बार केवल 35.2 डिग्री सेल्सियस माह का औसत तापमान दर्ज हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।