Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3a में मिलेगा 50MP का रियर कैमरा और Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, जल्द होगा लॉन्च

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 04:35 PM (IST)

    Nothing ब्रांड 4 मार्च को नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। फिलहाल कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम शेयर नहीं किया है। रिपोर्ट्स की माने तो यह Nothing Phone 3a हो सकता है। नथिंग का यह फोन स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

    Hero Image
    नथिंग मार्च 2025 में लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing इस साल March महीने के पहले हफ्ते में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है। इस इवेंट में कंपनी नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। नथिंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है। रिपोर्ट्स की माने तो नथिंग का यह स्मार्टफोन Nothing Phone 3a हो सकता है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Nothing Phone 3a स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। नथिंग का यह फोन Nothing Phone 2a को रिप्लेस करेगा। यहां हम आपको साथ नथिंग के अपकमिंग फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अब तक सामने आई जानकारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3a के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Nothing Phone 3a के लॉन्च से पहले ऑनलाइन इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। नथिंग के इस फोन में 6.8-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस अपकमिंग फोन का कोड नंबर A059 है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन में MediaTek का चिपसेट दिया था। 

    Nothing Phone 3a के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें एंड्रॉइंड 15 पर आधारित Nothing OS 3.1 दिया जाएगा। यह फोन कंपनी के Glyph इंटरफेस के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फ्रंट की बात करें तो इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ फिर आने वाला है Nothing का नया स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया टीजर

    Nothing Phone 3a को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में NFC कनेक्टिविटी भी ऑफर की जाएगी। Nothing का यह फोन 4 मार्च को रिलीज किया जाएगा। कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपने अपकमिंग फोन के लॉन्च को टीज किया है। फिलहाल इसके नाम को लेकर कुछ भी जानकरी स्पष्ट नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 जल्द होगा लॉन्च, टीजर आया सामने; कैसी होंगी खूबियां