Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3a की पहली सेल आज, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा स्पेशल 5000 रुपये का ऑफर

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 09:13 AM (IST)

    Nothing Phone 3a स्मार्टफोन की पहली सेल आज है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। पहली सेल के मौके पर Nothing Phone 3a स्मार्टफोन को Nothing Phone 2a की कीमत 19999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नथिंग ने इस फोन को 24999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यहां हम आपको डिटेल में ऑफर के बारे में बता रहे हैं।

    Hero Image
    Nothing Phone 3a स्मार्टफोन की पहली सेल आज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing ने कुछ दिनों पहले भारत में अपना लेटेस्ट Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च किया था। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन - Phone 3a और Phone 3a Pro पेश किए हैं। कंपनी ने Nothing Phone 3a को 24,999 रुपये और Phone 3a Pro को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन की पहली सेल है। इस दौरान इस फोन को पिछले साल लॉन्च किए Nothing Phone 2a की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको ऑफर की डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Nothing Phone 3a पर बंपर डिस्काउंट

    Nothing Phone 3a स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर आज 11 मार्च से शुरू होगी। इस दौरान HDFC बैंक कार्ड, IDFC बैंक कार्ड, या OneCard से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का एडिशनल बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के साथ Nothing Phone 3a सिर्फ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    नथिंग के इस फोन की पहली सेल के दौरान Flipkart पर Nothing Phone 3a स्मार्टफोन को पुराने मॉडल Nothing Phone 2a की कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी ने खास ऑफर को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर टीज करते हुए फोन को 19,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया है।

    Nothing Phone 3a को 19,999 रुपये में कैसे खरीदें

    Flipkart और Nothing पहली सेल के दौरान बॉयर्स को Guaranteed Exchange Value (GEV) ऑफर कर रहे हैं। इस ऑफर के तहत कंपनी 3000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही एक्सचेंज फोन की कंडीशन पर किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी।

    Nothing Phone 3a के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

    Nothing Phone 3a स्मार्टफोन में 6.8-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो नथिंग के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। नथिंग का यह फोन Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.1 पर रन करता है।

    Nothing का यह फोन ट्रांसपेरेंट बैक पैनल डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Nothing Phone 3a में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 50MP टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल जूम) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Flipkart Big Savings Days Sale: iPhone 16e, iPhone 16 और iPhone 15 पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, चेक डिटेल्स