Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone (3) स्मार्टफोन जुलाई में होगा लॉन्च, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कीमत

    Updated: Tue, 20 May 2025 07:30 PM (IST)

    नथिंग कंपनी जुलाई में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (3) लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन की कीमत यूरोप में लगभग 90 हजार रुपये होगी। CEO कार्ल पेई ने बताया कि यह फोन फ्लैगशिप परफॉर्मेंस देगा और इसमें प्रीमियम मेटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा। Nothing Phone (3) में सॉफ्टवेयर लेवल पर भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    Hero Image
    Nothing Phone (3) स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing इन दिनों अपने अपकमिंग Phone (3) स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह Nothing Phone (3) स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च होगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन फिलहाल पर्दे में हैं। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के लेकर अब तक सामने आई जानकारी के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone (3) स्मार्टफोन की कीमत

    Nothing Phone (3) स्मार्टफोन की कीमत को लेकर Nothing के CEO कार्ल पेई कन्फर्म कर चुके हैं यह फोन यूरोप में 800 यूरो (करीब 90 हजार रुपये) की कीमत में पेश किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने Nothing Phone (2) को भारत में 579 यूरो की कीमत में लॉन्च किया था। नथिंग का यह फोन 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

    नथिंग का पहला फ्लगैशिप स्मार्टफोन

    Nothing Phone (3) स्मार्टफोन को लेकर कार्ल पेई साफ कर चुके हैं कि यह फ्लगैशिप परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। इससे पहले कंपनी ने Nothing Phone (2) फोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जिसे 90 हजार रुपये तक की रेंज पेश किया जाएगा।

    Nothing के सीईओ अपने अपकमिंग फोन को लेकर कंफर्म कर चुके हैं कि यह फोन प्रीमियम मेटेरियल के साथ आएगा। यह मेजर अपग्रेड है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी सॉफ्टवेयर लेवल पर भी मेजर अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रही है।

    Nothing Phone (3) क्या होगा खास?

    Nothing Phone (3) को लेकर फिलहाल कुछ भी साफ जानकारी उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसके प्रो मॉडल पर भी जोर-शोर से काम कर रही है। इस अपकमिंग फोन का हायर-एंड वेरिएंट 6.7-इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा। स्टेंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो इसमें 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। नथिंग के अपकमिंग फोन में फ्लैगशिप स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल रियर लेंस कैमरा मिलेगा। इस फोन में टेलीफोटो कैमरा लेंस भी मिलने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: कैसा होगा OnePlus 13s का कैमरा और परफॉर्मेंस, 5 जून को भारत में होगा लॉन्च