Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 में मिलेगा iPhone जैसा फीचर, पावरफुल प्रोसेसर से होगा लैस; कब है लॉन्च की उम्मीद

    नथिंग फोन 3 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट की मानें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा। इसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 512GB क्षमता वाला UFS 4.0 स्टोरेज होगा। फोन नथिंगओएस 3.0 को बूट करेगा। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 05 Jan 2025 03:33 PM (IST)
    Hero Image
    कुछ महीनों में Nothing Phone 3 भारत में लॉन्च हो सकता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing भारतीय मार्केट के लिए एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन के बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। नथिंग फोन 3 के नाम से लाए जा रहे फोन में तमाम अपग्रेड फीचर्स मिलेंगे। ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन बनाने के मामले में पहचान बनाने वाली कंपनी ने ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं। अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 डिजाइन और डिस्प्ले

    नथिंग फोन 3 में सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट बैक के साथ एलईडी लाइट स्ट्रिप्स होंगी। इसमें 6.67 इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करती है।

    स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

    परफॉर्मेंस के लिए नथिंग फोन 3 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट की मानें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा। इसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 512GB क्षमता वाला UFS 4.0 स्टोरेज होगा। फोन नथिंगओएस 3.0 को बूट करेगा। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। फोन 3 में नवीनतम iPhones में देखे जाने वाले कस्टमाइजेबल एक्शन बटन होंगे।

    कीमत और लॉन्च डेट

    नथिंग फोन 3 के भारत में 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत 50,000 रुपये से कम होने की संभावना है।

    Nothing Phone (2) के स्पेसिफिकेशन

    Nothing Phone (2) के डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी के पहले फोन जैसा ही है। हालांकि कंपनी ने इसके Glyph Interface को ज्यादा LED लाइट के साथ रिडिजाइन किया है। इसमें 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन की डिस्प्ले HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि Phone (2) पहले के मुकाबले 80 प्रतिशत परफॉर्मेंस के साथ आता है।

    यह फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 5W रिवर्स चार्ज का भी सपोर्ट मिलता है।

    यह भी पढ़ें- घर पर मिलेगा थिएटर का मजा, शुरू हुई Samsung की Big TV Sale, सस्ते मिलेंगे स्मार्ट टीवी