Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर मिलेगा थिएटर का मजा, शुरू हुई Samsung की Big TV Sale, सस्ते मिलेंगे स्मार्ट टीवी

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 01:45 PM (IST)

    Samsung Big TV Days Sale में ग्राहक कई बेहतरीन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं जिसमें चुनिंदा खरीदारी पर 204990 रुपये तक की कीमत का फ्री सैमसंग टीवी और 99990 रुपये तक का मुफ्त साउंडबार शामिल है। सेल में ग्राहकों को 20% तक कैशबैक जीरो डाउन पेमेंट और 30 महीने तक की अवधि के साथ EMI ऑप्शन मिल रहे हैं।

    Hero Image
    सस्ते में खरीदना चाहते हैं स्मार्ट टीवी तो लाइव हो चुकी है सेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है क्योंकि सैमसंग ने अपनी बिग टीवी डेज’ सेल अनाउंस कर दी है। इसमें स्मार्ट टीवी और साउंडबार पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। सेल में नियो क्यूएलईडी 8के, नियो क्यूएलईडी 4के, ओएलईडी और 4के यूएचडी टीवी मॉडल सहित प्रीमियम बड़े स्क्रीन वाले टीवी पर बेजोड़ डील मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग की यह सेल 31 जनवरी तक लाइव रहने वाली है। यानी खरीदारी करने का आपके पास पर्याप्त मौका है। आइए सेल के बारे में डिटेल में जानते हैं।

    बचत करने का शानदार मौका

    सेल में ग्राहक कई बेहतरीन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें चुनिंदा खरीदारी पर 204,990 रुपये तक की कीमत का फ्री सैमसंग टीवी और 99,990 रुपये तक का मुफ्त साउंडबार शामिल है। सेल में ग्राहकों को 20% तक कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और 30 महीने तक की अवधि के साथ EMI ऑप्शन मिल रहे हैं। ये आकर्षक डील सैमसंग डॉट कॉम और देशभर में सैमसंग रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध हैं।

    Samsung 4K The Frame Smart TV

    सैमसंग 4K द फ्रेम स्मार्ट टीवी 43-इंच 64,990 रुपये में उपलब्ध है, जो कि 79,990 रुपये की रेगुलर कीमत से कम है। सैमसंग 4K द फ्रेम स्मार्ट टीवी 55 इंच 97,990 रुपये में उपलब्ध है। इस पर 21,910 रुपये की बचत हो रही है। सैमसंग 4K द फ्रेम स्मार्ट टीवी 75 इंच 2,94,990 रुपये में उपलब्ध है, जो कि 3,59,990 रुपये की नियमित कीमत से कम है। ग्राहकों की इस पर भी अच्छी-खासी बचत हो रही है।

    अगर आप सैमसंग 4K द फ्रेम स्मार्ट टीवी 75-इंच खरीदते हैं, तो आप एक और स्मार्ट एचडी टीवी फ्री में पा सकते हैं, साथ ही एक मुफ्त बेजल कस्टमाइजेशन भी पा सकते हैं। इसके साथ ही सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है।

    Samsung QLED Q60D 4K Smart TV

    • सैमसंग QLED Q60D 4K स्मार्ट टीवी 43 इंच 55,990 रुपये में उपलब्ध है।
    • सैमसंग QLED Q60D 4K स्मार्ट टीवी 55 इंच 73,990 रुपये में मिल रहा है।
    • सैमसंग QLED Q60D 4K स्मार्ट टीवी 75 इंच 2,04,990 रुपये में मिल रहा है।

    55 इंच वेरिएंट की खरीद पर खरीदार सैमसंग के चुनिंदा ऑडियो डिवाइस के एमआरपी पर 40% तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 10% कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- सस्ता हुआ सैमसंग का फ्लैगशिप फोन, एडवांस AI फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर से है लैस