Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 की सेल शुरू, फ्लैगशिप फोन पर मिल रहा 5000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:50 PM (IST)

    नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन और हेडफोन 1 की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट और नया ग्लिफ मैट्रिक्स डिजाइन है। फ्लिपकार्ट पर ICICI और IDFC फर्स्ट बैंक कार्ड पर 5000 रुपये का डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 12000 रुपये तक का बोनस मिल रहा है। हेडफोन 1 पर पहली सेल में 2000 रुपये की छूट है।

    Hero Image
    Nothing Phone 3 के स्मार्टफोन की सेल शुरू

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 3 स्मार्टफोन की सेल आज से शुरू होने वाली है। इसेक साथ ही कंपनी के पहले हेडफोन Headphone 1 को भी आज से खरीदा जा सकता है। Nothing Phone 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और नए Glyph Matrix डिजाइन के साथ पेश किया है। इससे पहले नथिंग के स्मार्टफोन में कंपनी Glyph Interface देती थी। यहां हम आपको नथिंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन और हेडफोन की कीमत और ऑफर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 और Headphone 1 : सेल डिटेल्स

    Nothing Phone 3 और Nothing Headphone 1 को सेल 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इन दोनों डिवाइसेस को Flipkart, Flipkart Minutes, Vijay Sales, Croma, और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    Nothing Phone 3 का बेस वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट को 16GB की रैम के साथ 89,999 रुपये की पेश किया गया है। इसे दो कलर - ब्लैक और व्हाइट ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    Nothing Headphone 1 को कंपनी ने 21,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह हेडफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए आता है।

    Nothing Phone 3 और Headphone 1 : ऑफर्स

    Nothing Phone 3 को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदने पर ICICI Bank और IDFC First Bank Card पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। हालांकि, पुराना फोन की कीमत उसके कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।

    इसके साथ ही इस फोन पर फिलहाल नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर किया जा रहा है। अलग-अलग बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 3333 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। नथिंग हेडफोन 1 की पहली सेल पर कंपनी 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। Nothing Headphone 1 को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Nothing Headphone 3 की स्पेसफिकेशन्स और फीचर्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    comedy show banner
    comedy show banner