कूल डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nothing Headphone 1, 80 घंटे तक चलेगी बैटरी
Nothing Headphone 1 भारत में Nothing Phone 3 के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 40mm डायनामिक ड्राइवर्स KEF-ट्यून्ड ऑडियो 42dB ANC और 1040mAh बैटरी है जो AAC पर 80 घंटे और LDAC पर 54 घंटे चलती है। इसे सेल के पहले दिन 19999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस हेडसेट के बारे में पूरी डिटेल।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Headphone 1 को भारत में मंगलवार को Nothing Phone 3 के साथ लॉन्च किया गया। ये डिवाइस चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में भी अनवील हुए हैं। ओवर-द-ईयर हेडफोन्स में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) और 40mm डायनेमिक ड्राइवर्स हैं, जिन्हें ब्रिटिश ऑडियो कंपनी KEF ने ट्यून किया है। कंपनी के मुताबिक, ये सिंगल चार्ज पर AAC कोडेक के साथ 80 घंटे और LDAC ऑडियो पर 54 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं। Headphone 1, Android और iOS डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल हैं।
Nothing Headphone 1 की भारत में कीमत और उपलब्धता
Nothing Headphone 1 की भारत में कीमत 21,990 रुपये तय की गई है। ये देश में Flipkart, Flipkart Minutes, Vijay Sales, Myntra, Croma और मेजर रिटेल स्टोर्स के ज़रिए 15 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हेडफोन्स ब्लैक और व्हाइट कलरवेज़ में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और लॉन्च डे ऑफर के तहत, ग्राहक पहले दिन इन्हें 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
Nothing Headphone 1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nothing Headphone 1 में ओवर-द-ईयर डिजाइन है, जिसमें ट्रांसपेरेंट, रेक्टेंगुलर बॉडी है और बीच में थोड़ा उभरा हुआ ओवल मॉड्यूल है। ये 40mm डायनामिक ड्राइवर्स से लैस हैं और 42dB तक ANC को सपोर्ट करते हैं, जिसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी शामिल है। हेडफोन्स को KEF ऑडियो इंजीनियर्स ने ट्यून किया है। हेडफोन्स में चार-माइक्रोफोन वाला एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) मोड है, जो कॉल्स को बेहतर बनाने का दावा करता है।
कनेक्टिविटी के लिए, Nothing Headphone 1, ब्लूटूथ 5.3 के साथ-साथ AAC, SBC, और LDAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करता है। हेडफोन्स डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं और Android 5.1 और iOS 13 या उससे ऊपर के डिवाइसेज़ के साथ कंपैटिबल हैं। Nothing ने हेडफोन्स पर टच कंट्रोल्स की जगह टैक्टाइल बटन्स शामिल किए हैं। आपको वॉल्यूम एडजस्ट करने, मीडिया बदलने और ANC मोड्स के बीच स्विच करने के लिए रोलर, पैडल और एक बटन मिलता है।
Nothing Headphone 1 में 1,040mAh बैटरी है, जो USB Type-C पोर्ट के जरिए 120 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। हेडफोन्स में 3.5mm ऑडियो जैक भी है। बिना ANC के, पांच मिनट की फास्ट चार्ज से पांच घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है।
कंपनी के मुताबिक, Nothing Headphone 1, बिना ANC के AAC ऑडियो चलाने पर एक बार चार्ज करने पर 80 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है। बिना ANC के और LDAC ऑडियो पर, बैटरी लाइफ 54 घंटे तक है। ANC इनेबल होने पर, हेडफोन्स AAC ऑडियो पर 35 घंटे और LDAC कोडेक पर 30 घंटे तक चलने का दावा करते हैं। Nothing Headphone 1 का मेजरमेंट 173.8x78x189.2mm है और वजन 329 ग्राम है। बॉक्स में, हेडफोन्स के साथ एक सॉफ्टशेल स्टोरेज केस मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।