Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ते CMF Phone 2 Pro के बाद नथिंग ला रहा एक और धांसू फोन, जानें फीचर्स और कब तक होगा लॉन्च

    Updated: Mon, 05 May 2025 10:25 AM (IST)

    Nothing Phone 3 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। कंपनी अगले फ्लैगशिप को पेश करने की तैयारी में है जिसमें प्रीमियम हार्डवेयर और AI फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। फोन 6.77-इंच AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ आ सकता है। चलिए इसके बारे में जानें

    Hero Image
    सस्ते CMF Phone 2 Pro के बाद नथिंग ला रहा एक और धांसू फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग ने हाल ही में अपना एक सस्ता स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया है, जो 20 हजार रुपये से कम कीमत में आता है। इसी बीच अब ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी नथिंग फोन 3 पर काम कर रही है और यह इस साल के एंड तक लॉन्च हो सकता है। अट्रैक्टिव ट्रांसपेरेंट डिजाइन और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए पॉपुलर नथिंग ने हाल ही में अपने मिड-रेंज सेगमेंट में भी नए फोन पेश किए हैं जो फोन 3a और 3a प्रो के नाम से आते हैं। अब, कंपनी अगले फ्लैगशिप को पेश करने की तैयारी में है, जिसमें प्रीमियम हार्डवेयर और AI फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 कब तक हो सकता है लॉन्च?

    हाल ही में नथिंग के को-फाउंडर कार्ल पेई ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह कंफर्म किया है कि नथिंग फोन 3 इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है, जिसका मतलब है कि फोन जुलाई और सितंबर के बीच पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी फोन की सटीक लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन लीक्स में ऐसा कहा जा रहा है कि यह 15 जुलाई को लॉन्च हो सकता है।

    Nothing Phone 3 की कितनी हो सकती है कीमत?

    लीक्स में सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि नथिंग फोन 3 की भारत में कीमत 45 हजार रुपये से 50 हजार रुपये के बीच हो सकती है। जो दिखा रहा है कि ये नथिंग फोन 2 से थोड़ा महंगा हो सकता है।

    Nothing Phone 3 का कैसे होगा डिजाइन?

    Nothing Phone 3 में नथिंग के सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और ग्लिफ इंटरफेस देखने को मिल सकता है, एलईडी लाइट्स से स्मार्ट नोटिफिकेशन मिल सकता है। यह फोन 3a सीरीज के साथ पेश किए गए एसेंशियल स्पेस फीचर को भी ऑफर कर सकता है।

    Nothing Phone 3 में बदलेगा कैमरा?

    लीक्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें प्राइमरी, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।

    फीचर्स में क्या खास?

    फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। फोन में 6.77-इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले मिल सकता है। हालांकि इस डिवाइस में पुराना स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। जिसके साथ 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिल सकती है।

    इसके अलावा फोन में 5,000mAh या 5,300mAh की बड़ी बैटरी भी मिल सकती है जिसके साथ 50W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इतना ही नहीं फोन AI इंटीग्रेशन के साथ आ सकता है। जहां आपको सर्किल टू सर्च, स्मार्ट ड्रॉअर, वॉयस ट्रांसक्रिप्शन जैसे कई खास AI फीचर्स मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Nothing के सस्ते फोन की कल पहली सेल, खरीदने से पहले देखें टॉप 5 फीचर्स