Nothing के सस्ते फोन की कल पहली सेल, खरीदने से पहले देखें टॉप 5 फीचर्स
नथिंग के एक और सस्ते फोन की कल से पहली सेल शुरू होने जा रही है। डिवाइस की शुरुआती कीमत 18999 रुपये होने वाली है। CMF Phone 2 Pro मीडियाटेक 7300 प्रो प्रोसेसर 5000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करता है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके टॉप 5 फीचर्स जरूर जान लें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी 20 हजार रुपये से कम कीमत में शानदार फोन ढूंढ रहे हैं? तो नथिंग का नया CMF Phone 2 Pro आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह कंपनी का दूसरा CMF Phone है। हालांकि कंपनी ने इस बार रेगुलर CMF Phone 2 पेश नहीं किया इसकी जगह सीधे Pro मॉडल देखने को मिल रहा है। इसकी पहली सेल कल यानी 5 मई से शुरू होने जा रही है। डिवाइस की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये होने वाली है। CMF Phone 2 Pro मीडियाटेक 7300 प्रो प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करता है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके टॉप 5 फीचर्स जरूर जान लें...
CMF Phone 2 Pro के टॉप 5 फीचर्स
- यह फोन Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर से लैस है जिसमें स्मूथ परफॉर्मेंस और 120fps गेमिंग मिलती है।
- फोन 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
- डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP मेन, टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।
- इसके अलावा डिवाइस में ड्यूल-टोन प्रीमियम डिजाइन मिलता है।
- यह फोन खास Essential Space बटन भी ऑफर करता है।
CMF Phone 2 Pro की कीमत
CMF Phone 2 Pro नथिंग का बजट डिवाइस है। जिसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है, लेकिन बैंक ऑफर के साथ इसका प्राइस और कम हो जाता है।डिवाइस को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें दोनों में 8GB रैम है। 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला बेस वैरिएंट और हाई-एंड 256GB वेरिएंट मिलता है जिसका प्राइस 20,999 रुपये है।
Nothing लिमिटेड टाइम के लिए फोन पर 1,000 रुपये की छूट भी दे रहा है, जिससे 128GB वर्जन का प्राइस 17,999 रुपये और 256GB वैरिएंट का प्राइस 19,999 रुपये हो जाता है। यह डिस्काउंट ऑफर Flipkart, Flipkart Minutes, Croma और Vijay Sales सहित रिटेल प्लेटफॉर्म पर मिलेगा।
फोन में लगती है ये कमी
CMF Phone 2 Pro में सिर्फ 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जबकि इसी प्राइस रेंज में आज कई फोन 6 से 7000mAh की बैटरी से लैस हैं। डिवाइस में 33W चार्जिंग स्पीड और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का ऑप्शन भी है। टेस्टिंग में डिवाइस को 20 परसेंट से 100 परसेंट तक चार्ज होने में 59 मिनट लगे। यह चार्जर भी अन्य कंपनियों के मुकाबले स्लो लग रहा है। इसकी तुलना में realme P3 5G में 45W और Vivo T4 में 90W फ्लैश चार्जिंग है, जबकि Realme Narzo 80 Pro में 80W सुपर VOOC चार्जर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।