Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

    नथिंग ने CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 8 जीबी रैम और MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। नथिंग के सब-ब्रांड का यह लेटेस्ट फोन पिछले साल लॉन्च किए गए CMF Phone 1 को रिप्लेस करेगा।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 28 Apr 2025 07:32 PM (IST)
    Hero Image
    CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ का यह फोन पिछले साल लॉन्च किए CMF Phone 1 को रिप्लेस करेगा। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को कई अपग्रेड के साथ मार्केट में उतारा है। नथिंग ने इसके कैमरा सेटअप पर ज्यादा फोकस किया दिया है। यह फोन अब ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसमें टेलीफोटो लेंस भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    CMF Phone 2 Pro की कीमत

    CMF Phone 2 Pro को 8 जीबी रैम और 128 जीबी के साथ 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका दूसरा वेरिएंट भी 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी के साथ 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन व्हाइट, ब्लैक, ऑरेंज और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

    नथिंग का यह फोन Flipkart, Croma, Vijay Sales, और रिटेल स्टोर पर 5 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।लॉन्च ऑफर की बात करें तो CMF Phone 2 Pro पर कंपनी 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

    CMF Phone 2 Pro के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 6.77-इंच का Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hzस टच सैंपलिंग रेट 480Hz है। इस फोन की डिस्प्ले Panda Glass प्रोटेक्शन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है।

    प्रोसेसर और मैमोरी: नथिंग का यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है।

    कैमरा: फोटोग्राफी की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    बैटरी: CMF Phone 2 Pro में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। भारत में इस फोन के साथ कंपनी चार्जर भी दे रही है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम: नथिंग का यह अफोर्डेबल फोन Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.2 कस्टम स्किन पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन के लिए 3 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट ऑफर किए जाएंगे।

    अन्य फीचर्स: CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 रेटिंग, 2 एचडी माइक के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इस फोन में Essential Key का बटन दिया गया है, जिससे यूजर्स अलग-अलग एआई एआई टूल्स के लिए सेट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: 50 MP के तीन कैमरों के साथ भारत में लॉन्च होगा Vivo X200FE स्मार्टफोन, प्रोसेसर भी होगा तगड़ा