Nothing Phone 3 की Flipkart पर होगी बिक्री, जुलाई में होनी है लॉन्चिंग
नथिंग फ़ोन (3) जुलाई में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने यह जानकारी दी है। यह उनका पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें टॉप नॉच हार्डवेयर और एडवांस एआई फीचर्स होंगे। Nothing के सीईओ कार्ल पेई के अनुसार इसकी कीमत लगभग 91500 रुपये होगी। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। फ़ोन में Snapdragon 8 Elite या Dimensity 9400+ चिपसेट हो सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing कन्फर्म कर चुका है कि Phone (3) ग्लोबल मार्केट में जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह उसका पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। यह टॉप नॉच हार्डवेयर और एडवांस एआई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। नथिंग के सीईओ कार्ल पेई पहले ही एलान कर चुके हैं कि यह फोन 800 यूरो (करीब 91,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च होगा।
इसकी सीधी टक्कर Samsung Galaxy S25 सीरीज, OnePlus 13, और Xiaomi 15 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से होनी है। इसके साथ ही Flipkart पर इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है।
Nothing Phone (3) कब होगा लॉन्च
Nothing ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Nothing Phone (3) के जुलाई लॉन्च की जानकारी दी है। फिलहाल लॉन्च डेट से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। एक्स पोस्ट पर कंपनी ने फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इससे पहले कंपनी ने Nothing Phone (1) और Phone (2) को भी जुलाई महीने में ही लॉन्च किया था।
Flipkart पर इस फोन के माइक्रोसाइट लाइव होने से पता चलता है कि भारत में Nothing Phone (3) की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Phone (3). It's a magic number.
Coming July 2025. pic.twitter.com/WEQ7Vcf72H
— Nothing (@nothing) May 20, 2025
Nothing Phone (3) में क्या होगा खास?
अपकमिंग Nothing Phone (3) को लेकर कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि Phone (3) में फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट देखने को मिलेगा। संभवत: इस फोन में Snapdragon 8 Elite या Dimensity 9400+ चिपसेट हो सकता है। इससे पहले Phone (2) में कंपनी ने Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया था।
Nothing के इस फोन में यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नेक्ट्स जेन Essential Hub और AI इंटीग्रेशन दिया जा सकता है। अपकमिंग Phone (3) के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें लग्जरी डिजाइन मिलेगा और यह Phone (2) के मुकाबले काफी प्रीमियम होगा। इस अपकमिंग फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें प्रीमियम मैटेरियल का यूज किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।